हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में 52 प्रतिशत की आबादी वाला पिछड़ा वर्ग वर्तमान सरकार से ठगा सा महसूस कर रहा – धरम लाल कौशिक

0

हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में 52 प्रतिशत की आबादी वाला पिछड़ा वर्ग वर्तमान सरकार से ठगा सा महसूस कर रहा – धरम लाल कौशिक

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 सितम्बर 2022

बिलासपुर । आज 27 सितम्बर 2022 को भाजपा कार्यालय बिलासपुर में पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला कार्य समिति बैठक संपन्न हुई।जिला कार्यसमिति की बैठक में सर्व प्रथम जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक ने स्वागत उदबोधन कर पिछड़ा वर्ग मोर्चा वर्ष भर के किये गए कार्यों का वृत्त प्रस्तुत किया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक , प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भरत वर्मा उपस्थित रहे। धरम लाल कौशिक ने कहा कि हमारे प्रदेश मै 52 प्रतिशत की आबादी वाला पिछड़ा वर्ग वर्तमान सरकार के द्वार ठगा सा महसूस कर रहा है,भूपेश सरकार के द्वारा पिछड़ा वर्ग समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है,प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज के उत्थान के लिए ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, ओबीसी समाज के 27 सांसदों को केंद्रीय मंत्री मंडल में मंत्री बनाया ऐसे अनेकों योजना जिससे ओबीसी वर्ग को लाभ हो रहा है।

भरत वर्मा ने कहा कि ओबीसी मोर्चा 2023 के चुनाव में महत्तव पूर्ण भूमिका में रहेगी ,बूथ स्तर तक ओबीसी समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ना है और पार्टी को मजबूत करना है, केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है राज्य सरकार की खामियों को जनता के बीच ले कर जाना है। लखन लाल साहू ने कहा कि पूर्व में भाजपा कि सरकार ने अनेक हैं कल्याणकारी योजना चलाई है,भूपेश सरकार ने योजना के नाम पर सिर्फ कागजी कार्यवाही की है,योजना का क्रियान्वयन नहीं किया है।बैठक को संभाग प्रभारी शांतनु साहू,सुनीता मानिकपुरी, होरीलाल सिन्हा ने भी संबोधित किया।

आज के बैठक में जिला मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक, प्रभारी मोहित जायसवाल, महामंत्री शैलेंद्र यादव, यदुराम साहू, श्रीमती रूखमणी कौशिक, बृजभूषण वर्मा,रामूसाहु, उमेश यादव, संतोष कुमार वर्मा, पदुमलाल साहू,रमेश जायसवाल, नरोत्तम श्रीवास,सुनील श्रीवास,राजेन्द साहू, श्रीमती जमुना कौशिक, सपन विरले,संजय गुप्ता,मनोज यादव,मनोज कुमार कस्यप, ज्ञान कौशिक,प्रदीप कौशिक, नरेन्द्र कुमार, वस्रकर, करराजेश तंबोली, अमित कौशिक, संजय पटेल,पदुम कौशिक, पेगन वर्मा, विजय यादव, आशीष यादव, बबलाशकर मानिकपुरी, टीरिथ कुँवर निर्मलकर, राजकुमार मानिकपुरी, रमेश कस्यप, रवि नायक,केदार नाथ साहू, भरत कस्यप, डॉ जमुना कौशिक, सुनिल विश्कर्मा कृष्ण कुमार यादव, विशेषरर श्रीवास, रामशरण केवट, दुर्गा प्रसाद सूरज पटेल, कमल बुनकर, गौरी शकर निर्मलकर, जगन्नाथ कौशिक, अजीत पटेल,श्रवण जायसवाल, शकर कौशिक, अजित यादव, गोविंदा साहू मोहन ढोरीया, कपिल चक्रधारी, पवन यादव, देवीप्रसाद केवट, राजेश साहू, बालेश्वर मानिकपुरी, मेलु राम साहू,अनिल बलेचा, महेंद्र कुमार साहू, जितेंद्र कौशिक, अमोल दास, सुजीत कुमार नामदेव, संतोष दास, कन्हैया लाल,नरेंद्र कुमार वस्तकार, श्रीवास, अनिल कुमार कश्यप,संतोष यादव,बबला श्रीवास सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *