श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में अग्रवाल रत्न से प्रकाश सोन्थलिया (चिंटू) सम्मानित
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 सितम्बर 2022

बिलासपुर । पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले नगर के युवा कार्यकर्ता प्रकाश सोंथालिया , संयोजक पुनः हरियाली , होटेल गीता के संचालक व होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को सफलतापूर्वक संचालित करने करते हैं । प्रकाश सोंथालिया को अग्रवाल रत्न सम्मान पर्यावरण और मानव कल्याण सेवा के लिए दिया गया । आपके द्वारा शहर की काँक्रीट रोड और आस पास के छोटे बड़े शहरों में ३०-५० किलो वज़नी १०-१५ फ़ीट हाइट के अब तक २५००० पेड़ लगाए जा चुके है ।

वही करोना महामारी के समय अपनी होटेल को क्वॉरंटीन और आईसोलेशन सेंटर बना 200 लोगों को स्वस्थ कर उनके घर भेजा और प्रथम लाक्डाउन के समय पहले दिन से ही लगातार 40 दिन तक 16 हजार फ़ूड पेकेट्स का वितरण किया गया आपके इस सेवा कार्य से अग्रवाल समाज गौरवान्वित हुआ है, जिसके लिए आपको अग्रवाल रतन से सम्मान दिया गया है । उपरोक्त सम्मान प्राप्त पर पर्यावरण प्रेमी एवं समस्त मित्र गणों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किये हैं ।