स्व कुशल कौशिक के जन्मस्मृति में : निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं रक्तदान शिविर 18 सितंबर को चकरभाठा समाज भवन में
स्व कुशल कौशिक के जन्मस्मृति में : निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं रक्तदान शिविर 18 सितंबर को चकरभाठा समाज भवन में
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 सितंबर 2022
बिलासपुर । 14 सितंबर को वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ,स्काउट एंड गाईडके कॉर्डिनेटर तथा डॉ नवनीत कौशिक के पिता स्व. कुशल प्रसाद कौशिक (वरिष्ठ व्याख्याता एवं पूर्व अध्यक्ष, सनाड्य कुर्मी क्षत्रीय समाज) की 62वीं जयंती है। उनकी जन्मस्मृति के परिपेक्ष्य पर दिनाँक 18 सितंबर 2022 दिन रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन सनाड्य कुर्मी सामाजिक भवन, चकरभाठा कैंप में 11 से 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। डॉ नवनीत कौशिक द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर ने आग्रह किया है कि आप सभी शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। साथ ही डॉ नवनीत ने समस्त अंचल वासियों से करबद्ध निवेदन किया है कि इस पोस्ट को अन्य व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें । जिससे जरूरतमंद लोग अधिक से अधिक संख्या में लाभांवित हो सकें। उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ के अलावा जनरल फिजिशियन के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। वही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है ।
[नोट – रक्तदान हेतु 18 वर्ष से अधिक की आयु होना अनिवार्य है।] उक्त जानकारी डॉ. नवनीत कौशिक, BHMS ने दी है ।