
भुवन वर्मा । बिलासपुर । 13 sep 2022
बरद्वार/कोटा । प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में रंजीत चंद्रा मेंटर लीडर के तत्वाधान में दिलीप पाटले कें सहयोग से विद्यांशु कौशिक के द्वारा कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरद्वार में टूल एग्जीबिशन और निशुल्क दोपहिया वाहन जांच शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रथम संस्था के प्रांत प्रमुख विद्यासागर चौहान जी दिल्ली हेड ऑफिस से दीक्षा मैम, श्री देशमुख सर जी मुंबई का भी आगमन हुआ। सर्वप्रथम माता सरस्वती का छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात प्रथम संस्था के कार्यकर्ता विद्यांशु कौशिक के द्वारा प्रथम के विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यक्रम के रूपरेखा बताते हुए कार्यक्रम के बारे में बताया। तत्पश्चात रंजीत चंद्रा मेंटर लीडर एवं प्रियंका काठले द्वारा टूल के बारे में समझाया गया और उसके बाद फिर सुखनंदन दास मेंटर नवागढ़ ने प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम के बारे में सविस्तार बताया। अंत में प्रथम के अधिकारियों व भास्कर साहू (सरपंच बरद्वार) के हांथो उन स्वयंसेवकों को जिन्होंने रीडिंग संचालित किया था उनको प्रमाण पत्र सह सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में प्रथम संस्था से दिनेश सारथी (कलस्टर प्रमुख), वर्षा मतस्यपाल (सेंटर प्रमुख) समेत गांव के सरपंच, युवा, युवती, महिला स्व सहायता समूह के कार्यकर्ता इत्यादि उपस्थित रहे।