छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की कार्यकारिणी बैठक संपन्न : स्कूल और हॉस्पिटल के निर्माण सहित लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय

0

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की कार्यकारिणी बैठक संपन्न: स्कूल और हॉस्पिटल के निर्माण सहित लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 सितंबर 2022

बिलासपुर । गत दिवस आयोजित प्रांतीय अग्रवाल संगठन की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । जो निम्नानुसार है प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा गठित ट्रस्ट बनाएगा रायपुर में भगवान अग्रसेन के नाम पर सर्व सुविधा युक्त स्कूल और चंद्रपुर में मां चंद्रहासिनी ट्रस्ट के सहयोग से हॉस्पिटल का निर्माणहोगा । भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुई कार्यकारिणी बैठक अंत में राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुई ।

स्कूल और हॉस्पिटल के निर्माण के लिए श्री अग्रसेन माधवी चैरिटेबल ट्रस्ट के गठन की घोषणा हुई । अगला प्रांतीय अधिवेशन एवं अग्र अलंकरण समारोह 7 और 8 जनवरी 2023 को कोरबा में होगा । आतिथ्य के लिए अग्रवाल सभा कोरबा के प्रस्ताव को हरी झंडी से अग्र बंधुओं में हर्ष ब्यक्त किये ।

रायगढ़ जिले के चंद्रपुर में बनने वाले100 बिस्तरों के हॉस्पिटल का नक्शा हुआ जारी समाज के द्विपक्षीय मामलों के निपटारे के लिए प्रदेश स्तरीय अग्र पंचायत समिति की घोषणा की गई । संगठन को और मजबूत करने के लिए उपाध्यक्षों को प्रदेश के समस्त जिलों में जिला संगठन गठित करने की जिम्मेदारी दी गई

प्रत्येक कार्यकारिणी में पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा होगी संगठन के नए सदस्य बनाने के लिए आजीवन सदस्यता शुल्क ₹5100 एवं त्रैवार्षिक कार्यकाल( कार्यकारिणी के कार्यकाल जो 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 3 वर्ष पूर्ण होने पर 31 मार्च को खत्म होता है) के लिए 11 सो रुपए सदस्यता शुल्क का निर्धारण किया गया

नए सदस्य बनाने प्रत्येक पदाधिकारियों को दी जवाबदारी गई पिछली कार्यकारिणी बैठक से लेकर इस कार्यकारिणी बैठक के मध्य संगठन के जितने भी पदाधिकारी या सदस्य का निधन हुआ है. उन्हें दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन चार सितंबर को संपन्न बैठक सूरत में छत्तीसगढ़ से गए प्रतिनिधिमंडल का हुआ मीटिंग में करतल ध्वनि से स्वागत, महामंत्री ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णय एवं वहां की गतिविधियों से सभा को कराया अवगत

प्रांतीय कार्यकारिणी मीटिंग में लगभग 150 कार्यकारिणी सदस्यों जिसमें लगभग 110 पुरुषों, 25 महिलाओ एवं 15 युवा सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही दूर दूर से आए अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महामंत्री एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गण सभा का सफल संचालन महामंत्री मनोज अग्रवाल एवं चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने किया

सभा की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने की एवं मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, इनके साथ मंच पर विराजमान रहे, संस्था के संरक्षक जयदेव सिंघल, प्रांतीय कार्यकारि अध्यक्ष द्वय राजेंद्र अग्रवाल राजू एवं अशोक मोदी कोरबा, अग्रसेन माधवी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्लेटिनम ट्रस्टी अरुण सिंघानिया, संस्था के प्रमुख सलाहकार राधेश्याम बंका , महिला प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल, युवा प्रांतीय अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया, संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़ ,राजनांदगांव के नवनियुक्त अध्यक्ष संतोष अग्रवाल शिवनाथ गुड़ाखू वालों का अभिनंदन और स्वागत हुआ ।

नवगठित ट्रस्ट: श्री अग्रसेन माधवी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टीयों का भी हुआ अभिनंदन और स्वागत कुम्हारी के पास अविनाश ट्विन सिटी में बनेगा। यह सर्व सुविधा युक्त स्कूल स्कूल के लिए अविनाश ट्विन सिटी के पार्टनर अरुण सिंघानिया एवं सुनील अग्रवाल द्वारा 2 एकड़ जमीन देने की घोषणाकी गई ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed