डॉ. नवनीत कौशिक मनोनीत हुए जिला चिरायु संघ के जिला अध्यक्ष
डॉ. नवनीत कौशिक मनोनीत हुए जिला चिरायु संघ के जिला अध्यक्ष
भुवन वर्मा बिलासपुर 6 सितंबर 2022
बिलासपुर । रविवार, को कोंनहेर गार्डन , तिलकनगर , बिलासपुर में जिला संघ के समस्त, चिरायु (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) में कार्यरत्त सभी चिकित्साअधिकारी, फार्मासिस्ट, anm, लैब टेक्नीशियन की बैठक आयोजित की गयी । जिसमें सर्वप्रथम निवृतमान अध्यक्ष डॉ शरद कुर्रे द्वारा पूर्व कार्यकाल में किये गए कार्य व वित्तीय व्यय की जानकारी संघ को दीगयी । तत्तपश्चात राज्य चिरायु संघ के संरकक्ष डॉ सौरभ शर्मा के द्वारा संगठनात्मक गतिविधियों व संविदा के रूप में विगत 8 वर्षों से कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के नियमितीकरण के मांगों के सम्बंध में राज्य सरकार के समक्ष उठाने व किये गए वादे को पुर्ण करने हेतु व्यापक रुरेखा व संगठन के संगठित प्रयास की भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी । संघ के सभी सदस्यों के मांग पर सर्वसम्मति से जिला चिरायु संघ -बिलासपुर, की नवीनतम कार्यकारिणी का गठन किया गया संरक्षक.डॉ
सौरभ शर्मा संयोजक ..डॉ शरद कुर्रे ..जिला अध्यक्ष.. डॉ.नवनीत कौशिक ..(सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-बिल्हा, जिला उपाध्यक्ष ..डॉ अभिजीत दुबे ,कोषाअध्यछ डॉ सोनिया गुप्ता,सचिव .संध्या साहू , सचिन कुमार,संगठनात्मक सचिव ..डॉ पंकज सिंह परते प्रवक्ता डॉ मनीष सिंह,मिडीया प्रभारी डॉ माया सागर/देवेंद्र कांत,चिरायु प्रतिनिधि डॉ .सोनम अग्रवाल .डॉ .प्रमोद श्रीधर .डॉ .सिंनद्रेला पॉल,डॉ .निशा ब्रोकर,मालिक राम ।बैठक के उपरांत डॉ नवनीत कौशिक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी संविदा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत साथियों के नियमितीकरण के मांग को जिले व राज्य कार्यकरणी के साथ मिलकर व संगठित प्रयास से सफलता मिलने की बात कही एवं जिलाध्यक्ष की दी गयी जवाबदार ज़िमेदारी हेतु संगठन व साथियों के प्रति आभार व्यक्त किये । उक्क्त जानकारी नवीनतम मीडिया प्रभारी डॉ माया सागर व देवेंद्रकांत द्वारा दियी .।