विदेश में श्री राम व भोलेनाथ के दरबार व प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में मत्था टेक लंगर में शामिल हुए स्पीकर व कोरबा सांसद

19
EA696C05-53EF-445F-9504-04B4B46A9A99

विदेश में श्री राम व भोलेनाथ के दरबार व प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में मत्था टेक लंगर में शामिल हुए स्पीकर व कोरबा सांसद

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 अगस्त 2022

कनाडा में आयोजित हुए 65 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में शामिल होने विदेश प्रवास पर गए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत,विस् सचिव दिनेश शर्मा सम्मेलन में भाग लेने उपरांत लंदन पहुंचे हैं। महंत दंपत्ति ने लंदन के साउथ हॉल का भ्रमण किया जहां लगभग 50 लाख अप्रवासी भारतीय निवासरत हैं। यहां भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर है जहां विस अध्यक्ष व सांसद ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में स्थित भगवान भोलेनाथ की पूजा कर जलाभिषेक भी किया। इसी तरह गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर लंदन के हंसलोव गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में दर्शन किया।

गुरुद्वारा में आयोजित संकीर्तन में शामिल होकर लंगर में महंत दंपत्ति ने गुरु का प्रसाद भी ग्रहण किया। डॉ. महंत ने बताया कि लंदन में इस गुरुद्वारा की नींव श्रीमती तेज कौर छतवाल ने रखी थी जो कि रायपुर स्थित सिब्बल पैलेस के संचालक हैप्पी सिब्बल की नानी है। हैप्पी सिब्बल के मामा लंदन में वेज एण्ड फ्रुट के थोक विक्रेता के तौर पर 50 वर्षों से व्यापार कर रहे हैं। इन दिनों हैप्पी सिब्बल भी लंदन प्रवास पर थे। डॉ. महंत व श्रीमती महंत ने विदेश की धरती पर भगवान राम, भगवान शिव के भव्य मंदिर एवं गुरुद्वारा में पूजा-अर्चना करते हुए कहा कि भारत देश की आध्यात्मिक संस्कृति की गौरवशाली गाथा और परंपरा को पाश्चात्य सभ्यता के लोगों ने भी स्वीकार किया है। विदेशों में भी भगवान राम-लक्ष्मण-जानकी, हनुमान, श्रीकृष्ण, शिव लोगों के हृदय में बसे हुए हैं।

About The Author

19 thoughts on “विदेश में श्री राम व भोलेनाथ के दरबार व प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में मत्था टेक लंगर में शामिल हुए स्पीकर व कोरबा सांसद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *