छत्तीसगढ़ में 22 .12% जनसंख्या के साथ निवासरत कुर्मी समाज का गौरवशाली कार्यक्रम कुर्मी संझा 20 नवंबर 2022 को महासमुंद में : वैवाहिक पत्रिका मिलन का होगा विमोचन

छत्तीसगढ़ में 22 .12% जनसंख्या के साथ निवासरत कुर्मी समाज का गौरवशाली कार्यक्रम कुर्मी संझा 20 नवंबर 2022 को महासमुंद में : वैवाहिक पत्रिका मिलन का होगा विमोचन
भुवन वर्मा बिलासपुर 19 अगस्त 2022
भिलाई । छत्तीसगढ़ प्रदेश में 22.12 प्रतिशत जनसंख्या के साथ निवासरत कुर्मी समाज सर्वाधिक जनसंख्या वाला समाज है । अखिल भारतीय कुर्मी महासंगठन सहित पूरे देश में लोकप्रिय विश्वसनीय कार्यक्रम का पर्याय कुर्मी संझा का आयोजन इस वर्ष 20 नवंबर 2022 को महासमुंद में आयोजित है । विदित हो कि युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज एवं छ.ग. प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला – महासमुंद द्वारा संयुक्त रूप से 20 नवम्बर 2022, रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज का 12वां प्रांतीय अधिवेशन तथा 21वां कूर्मि संझा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रकाशित मिलन पत्रिका में कूर्मि समाज के सभी। समाज से संबद्ध उपजातियों के विवाह योग्य युवक/युवतियों का परिचय पुस्तिका प्रकाशित किया जाएगा । युवक तथा युवती का न्यूनतम उम्र क्रमशः 21 तथा 18 वर्ष होना चाहिए। वैवाहिक पत्रिका मिलन में प्रकाशन निःशुल्क है । विवाह योग्य युवक-युवतियों की डाटा संबंधित फॉर्मेट में भरकर यथाशीघ्र मुख्यालय को प्रेषित कर सकते हैं ।

परिचय भेजने के लिए संलग्र प्रपत्र या इसकी फोटो कॉपी का उपयोग करें तथा पासपोर्ट आकार का फोटो स्टेपल करें।
- परिचय प्रपत्र / विज्ञापन मैटर / फोटो आदि ई-मेल आईडी vermarajesh1900@gmail.com या परिचय प्रपत्र के पीछे छपे पते पर भी भेज सकते हैं। फोटो स्पष्ट होना चाहिए। फोटो को स्कैन कर भेजें फोटो का फोटो खींचकर न भेजें।

- विधुर एवं विधवा, तलाकशुदा, दिव्यांग भी परिचय भेज सकते हैं व परिचय सम्मेलन में भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में युवतियों के सहयोग के लिए संगठन की महिला सदस्य उपस्थित रहेंगी। * युवक/युवती परिचय सम्मेलन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी अतः परिचय देने के इच्छुक युवक/युवती उक्त तिथि को कार्यक्रम स्थल पर बने स्वागत काउंटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर आरक्षित स्थान पर बैठें।
- कार्यक्रम विवरण :- 20 नवम्बर 2022, रविवार प्रांतीय अधिवेशन (सुबह 10 बजे से), मिलन अंक-19 का विमोचन, युवक/युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति । उक्त जानकारी एक चर्चा में मिलन पत्रिका के संपादक प्रधान संपादक संतोष पाटन वार ने दी
- विधुर एवं विधवा, तलाकशुदा, दिव्यांग भी परिचय भेज सकते हैं व परिचय सम्मेलन में भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में युवतियों के सहयोग के लिए संगठन की महिला सदस्य उपस्थित रहेंगी। * युवक/युवती परिचय सम्मेलन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी अतः परिचय देने के इच्छुक युवक/युवती उक्त तिथि को कार्यक्रम स्थल पर बने स्वागत काउंटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर आरक्षित स्थान पर बैठें।
- कार्यक्रम विवरण :- 20 नवम्बर 2022, रविवार प्रांतीय अधिवेशन (सुबह 10 बजे से), मिलन अंक-19 का विमोचन, युवक/युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति । उक्त जानकारी एक चर्चा में मिलन पत्रिका के संपादक प्रधान संपादक संतोष पाटन वार ने दी
छत्तीसगढी कूर्मि समाज की उपजातियां अथरिया, एकबइहां, वरगहा, बैस वैसवार, बघईयां, चन्दनिया, चन्द्रनाहू (रायपुर व दुर्ग संभाग), चन्द्रनाहू (बिलासपुर संभाग) चन्द्रनाहू (चन्द्रा), चन्द्रौल, देशहा, दिल्लीवार, गहवई, गभेल, गहलोत, कनोजिया, मनवा, परगिया, पाटनवार, पटेल, राजवाड़े, सनाड्य, सिंगरौल, सिंघरौर, सरेठी, सुरेठी, तिरेला के नाम से जाने जाते हैं ।
About The Author

Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?