एक रुपया मुहिम एवं स्पीड स्कोडा शोरूम बिलासपुर के तत्वाधान में बिलासपुर तालापारा के 70 बच्चों के लिए हुआ ड्राइंग कंपटीशन

0
IMG-20220811-WA0028

एक रुपया मुहिम एवं स्पीड स्कोडा शोरूम बिलासपुर के तत्वाधान में बिलासपुर तालापारा के 70 बच्चों के लिए हुआ ड्राइंग कंपटीशन

भुवनवर्मा बिलासपुर 11 अगस्त 2022

बिलासपुर । एक रुपया मुहिम एवं
स्पीड स्कोडा शोरूम बिलासपुर के तत्वाधान में बिलासपुर तालापारा के 70 बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को स्कोडा कुशाक एवं स्लाविया से शोरूम में ले जाया गया स्कोडा के स्टाफ एवम् बच्चों ने राष्ट्र गान गा कर समारोह की शुरुआत की जिसके फलस्वरूप स्कोडा के मार्केटिंग टीम ने बच्चों को स्कोडा की गाड़ियों के फंक्शन की जानकारी दी , ड्रॉइंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने खूबसूरत कलाकृति बनाई कुछ बच्चों ने खूबसूरत अपने सपनो का कार ही ड्रॉइंग शीट पर उकेरे, बच्चों का उत्साह देखने योग्य था, साथ में बच्चों के लिए नास्ते की व्यवस्था की गई थी, बच्चों को सम्मान स्वरूप स्टेशनरी का सामान कॉपी पेन,क्रेयान कलर,स्केल,पेंसिल आदि सामग्री वितरण करवाया गया तत्पश्चात उन्हें शहर भ्रमण करवाते हुए वापस उनके घर तक पहुंचाया गया
प्रबंधक संदीप निखारे जी ने बताया कि स्पीड स्कोडा अपने कस्टमर्स के साथ मिलकर इस तरह की सीएसआर एक्टिविटी करती रहती है


निकट भविष्य में स्वास्थ्य एवं प्रकृति के प्रति प्रेम के लिए एक कैंपिंग एक्टिविटी जल्द ही कराने की बात भी उन्होंने कही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कोडा स्टाफ संदीप निखारे, मनीष कुर्रे,अंगेष मनहर, पायल राउत,भावना गुप्ता
, सुमित निर्मलकर, मुकेश,निरंजन,अमर, रितेश, ओम,दीपक कुमार,विकास कोसले
,सुनीता,गुलाबा, लता,हरी का विशेष योगदान रहा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed