मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवास में सौजन्य मुलाकात : श्रीमती अर्चना कश्यप मिसेस छत्तीसगढ़ एवं मिसेस इंडिया फर्स्ट रनर अप से
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवास में सौजन्य मुलाकात : श्रीमती अर्चना कश्यप मिसेस छत्तीसगढ़ एवं मिसेस इंडिया फर्स्ट रनर अप से
भुवन वर्मा बिलासपुर 2 अगस्त 2022

रायपुर । हमर छत्तीसगढ़ की अर्चना कश्यप को फर्स्ट रनर अप एवं मिसेस छत्तीसगढ़ का खिताब मिलने के उपरांत उपरांत आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आमंत्रित किये । उन से सौजन्य मुलाकात की किये साथ कुशल क्षेम पूछते हुए संक्षिप्त चर्चा किये । उक्त अवसर पर अर्चना के पिता टी आर वर्मा एवं उनके पति भीष्म कश्यप भी उपस्थित थे ।

विदित हो कि विगत 6 से 10 जुलाई 2022 तक दिल्ली में वीजी मिसेस इंडिया 2022 का चयन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की अर्चना कश्यप को फर्स्ट रनर अप एवं मिसेस छत्तीसगढ़ का खिताब मिला। अर्चना कश्यप टी. आर. वर्मा एवं तनुजा वर्मा ग्राम खुडमुडी तिल्दा ,रायपुर की पुत्री तथा भीष्म कश्यप पिता बैजनाथ कश्यप ग्रीनगार्डन, बिलासपुर निवासी की पत्नि है। अर्चना आईटी एमबीए प्रोफेसनल और मल्टी टेलेन्टेड है। वर्तमान में मोव रायपुर में स्थित गियर अप फिटनेस की संचालक है।

स्वास्थ्य फिटनेश व गुड़ हेल्थ के प्रति बेहद जागरूक अर्चना उनका उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा वे मुफ्त लाइफ स्टाइल काउंसलिंग तथा शुगर, बीपी. एवं थायराइड के मरीजों को सलाह देती है । विभिन्न प्रकार के बीमारीयों से बचने हेतु जिम करने की सलाह देती है। अर्चना का मिशन लोगों को फीट रखना है जिसके लिए वे सतत कार्य कर रही है। अर्चना दूरदर्शन में भी कार्य कर चुकी है।

About The Author


Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?