श्री राम रसोई की निरंतर भोजन प्रसाद सेवा के सफलतापूर्वक संचालन का 6 माह पूर्ण : सौ थाली प्रतिदिन से शुरू हुई ,जो अब लगभग 350 थाली प्रतिदिन भोजन प्रसाद कराया जा रहा उपलबध

2

श्री राम रसोई की निरंतर भोजन प्रसाद सेवा के सफलतापूर्वक संचालन का 6 माह पूर्ण : सौ थाली प्रतिदिन से शुरू हुई ,जो अब लगभग 350 थाली प्रतिदिन भोजन प्रसाद कराया जा रहा उपलबध

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 जुलाई 2022

बिलासपुर । विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दाल द्वारा हनुमान मंदिर के सामने पुराणे बस स्टैंड में संचालित श्री राम रसोई की निरंतर भोजन प्रसाद सेवा के सफलतापूर्वक सञ्चालन को ६ माह पूर्ण हुआ। ज्ञात हो की १५ जनवरी के दिन यह सेवा मात्र १०० थाली प्रतिदिन से शुरू हुई थी जो की आज ३०० से ३५० थाली प्रतिदिन भोजन प्रसाद जरुरतमंदो को उपलबध कराया जा रहा है। इस सेवा का लाभ दुकानों में काम करने वाले कामगार, ऑटो वाले, रिक्शावाले, पढ़ने वाले बच्चे, मरीज और उनके परिजन आदि ले रहे है। परिसर में भोजन प्रसाद ले रहे भक्तो ने बताया की समोसे या होटल की तेल वाली चीज़े खाने से अच्छा श्री राम रसोई का मात्र १० रूपये में मिलने वाला भोजन प्रसाद है जो बहुत ही स्वादिस्ट, पौष्टिक और सुपाच्य है।
श्री राम रसोई भोजन प्रसाद सेवा के जनक और अपने कुशल प्रबंधन से सफलतापूर्वक निरंतर ६ माह तक संचालन करने वाले राजीव अग्रवाल ने बताया की मात्र १० रुपए में चावल, दाल, सब्जी और अचार की थाली भक्तो की उपलब्ध कराइ जाती है। भक्तो को टेबल कुर्सी में बिठाकर साफ सुथरे वातावरण में बिठाकर भोजन कराया जाता है। भक्त खाने के बाद अपनी थाली स्वयं धोकर रखते है। विश्व हिन्दू परिषद् के उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया की श्रीराम रसोई सेवा समिति में हम लगभग ३५ सदस्य है जो प्रतिमाह निश्चित सहयोग राशि देते है और कोई भी जनमानस इस समिति का सदस्य बन सकता है। श्री राम रसोई के संयोजक सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया की समिति के सदस्यों द्वारा बारी बारी से हफ्ते में १ दिन सेवा दी जाती है और आप भी सेवा देने हेतु हमसे संपर्क कर सकते है। समिति के कोषाध्यक्ष राहुल रावलानी ने बताया की आप अपना जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, आपके अपने दिवंगत की स्मृति में तेरहवी बरसी हेतु भोजन कराकर मना सकते है। रोटी क्लब की संयोजिका बबिता ताम्रकार ने बताया की आप अपने मोहल्ले, अपार्टमेंट, कॉलोनी से महीने में एक दिन प्रत्येक घर से रोटी बनाकर श्री राम रसोई में भेज सकते है। यह रोटियां प्रसाद के रूप में भोजन के साथ परोसी जाती है।


विनय गुप्ता, पियूष अग्रवाल, सुकान्त साहू, रितेश पांडेय, ऐश्वर्य चतुर्वेदी, शिवम् सिंह एवं ओम अग्रवाल जी के निरंतर सहयोग, समर्पण, सेवा से भोजन की सेवा अनवरत चालू रहती है फिर चाहे बरसात हो, चाहे धुप हो या फिर होली का दिन हो बिना एक भी नागा के प्रतिदिन दोपहर १२ से २ बजे तक सेवा चालू रहती है।
श्री राम रसोई सेवा के ६ माह पूर्ण होने के अवसर पर सेवा देने हेतु नगर विधायक शैलेश पांडेय , सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू सलूजा , बिलासपुर कैट के अध्यक्ष किशोर पंजवानी जी, राजीव प्लाजा व्यापारी संघ के अध्यक्ष शंकर राव जी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने श्री राम रसोई समिति के सदस्यों को भगवा गमछा पहनाकर सम्मानित किया और इस प्रयास के लिए साधुवाद दिया। विश्व हिन्दू परिषद् के सह प्रान्त कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता , विहिप के जिलाध्यक्ष सौमित्र गुप्ता , भाजपा के राजेश मिश्रा , सी जे होरा , हनुमान मंदिर की प्रीति दीदी, गौतम महाराज ने भोग की थाली लगाकर आज की सेवा प्रारम्भ की। आज की सेवा देने हेतु बड़ी संख्या में नगर के श्रद्धालु, मातृशक्ति की बहने, सराफा एसोसिएशन के सदस्य, उपस्थित थे।
उक्ताशय की जानकारी नगर प्रचार प्रमुख विनोद पांडेय जी ने दी और बताया की श्री राम सेवा समिति से जुड़ने हेतु ७०००६१३७१३, ९४२५२२१२१४ पर संपर्क कर सकते है।

About The Author

2 thoughts on “श्री राम रसोई की निरंतर भोजन प्रसाद सेवा के सफलतापूर्वक संचालन का 6 माह पूर्ण : सौ थाली प्रतिदिन से शुरू हुई ,जो अब लगभग 350 थाली प्रतिदिन भोजन प्रसाद कराया जा रहा उपलबध

  1. I am a student of BAK College. The recent paper competition gave me a lot of headaches, and I checked a lot of information. Finally, after reading your article, it suddenly dawned on me that I can still have such an idea. grateful. But I still have some questions, hope you can help me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *