शीतलहर के चलते जिले के स्कूलों में 3 व 4 जनवरी को रहेगा अवकाश, परीक्षाएं होंगी यथावत
भुवन वर्मा, बिलासपुर 02 जनवरी 2020
जिले में कड़ाके की ठंड एवं बारिश को देखते हुए कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के आदेशानुसार जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों व मदरसों में 3 व 4 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित कक्षा नवमीं एवं दसवीं की परीक्षएं यथावत सम्पन्न होंगीं।
बिलासपुर के अलावा रायपुर, राजनांदगांव कलेक्टर ने भी दिए आदेश 3व 4 जनवरी 2020 को स्कूलों में रहेगी अवकाश।

About The Author


The quest for glory starts here – Join now! Lucky cola