अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु : जिला पंचायत बिलासपुर में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविद्र सिंह की अध्यक्षता हुई बैठक

0

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु : जिला पंचायत बिलासपुर में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविद्र सिंह की अध्यक्षता हुई बैठक

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 जून 2022

बिलासपुर । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु जिला पंचायत सभा कक्ष बिलासपुर में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक प्रारम्भ हुई बैठक में सर्व सम्मति से समाज कल्याण विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश पर चर्चा उपरान्त जिले में 21 जून को प्रसिद्ध धार्मिक / ऐतिहासिक / पर्यटन स्थलों पर योग करने हेतु 3 स्थानों का चयन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से रतनपुर में माँ महामाया सिद्धि पीठ एवं मॉ डिंडेश्वरी देवी मल्हार तथा बिलासपुर में बहतराई इनडोर स्टेडियम ( खेल परिसर) का चयन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे रविद्र सिंह ने योग के साथ-साथ मद्यनिषेध कार्यक्रम वृहद स्तर पर सामाजिक संगठनों को चलाने अनुरोध किया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ योग आयोग, आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रम्हकुमारी, पतांजली योग पीठ के साथ-साथ इस बैठक को सफल बनाने में श्रीमती सरस्वती रामेश्री प्रशांत मोकासे, वी. के. सिंह प्रजापिता ब्रम्हकुमारी से मंजू दीदी, कमल छाबडा, गोविंद तिवारी, के. के. श्रीवास्तव, सर्वेस तिवारी, त्रिलोक कुमार नागेश, अविनाश दुवें दीक्षांत पटेल, सौरभ दीवान, अशोक अग्रवाल, अजय सिंह, सनत राजपूत, लिलि ठाकुर, रश्मि पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *