गंगोत्री भारत वर्मा ने पुत्र स्व. राकेश व पुत्री स्व. स्मृति को अविस्मरणीय बनाये रखने समाज को दिए दान 10 लाख
भुवन वर्मा, बिलासपुर 28 दिसंबर 2019
रायपुर । सीने में पत्थर रखकर कैसे जीवन जीया जाता है अगर सीखना है ,तो रायपुर डंगनिया रोहणीपुरम निवासी गंगोत्री भारत लाल वर्मा सेवानिवृत्त ( SDO ) से सीखे । जिन्होंने अपने फूलों की तरह संस्कारित नौजवान बेटा खोया है, और डोली में विदा की बेटी को खोया है ।

भगवान की विडंबना या जो भी माने आप आज इस तेज गति से भागती दुनिया में भरत लाल वर्मा गंगोत्री वर्मा एक ऐसे दंपती हैं, जो प्रतिदिन बेटा और बेटी की छाया चित्र को देखकर अपनी जिंदगी के शेष अगले दिन की शुरुआत करते हैं । आज तमाम भौतिक सुविधाएं उनके पास होने के बावजूद भी एक सूनापन है ,जीवन में एक खालीपन है , पल-पल होनहार बेटा- बेटी की याद झक -झोर जाती है ।जीवन मे इन तमाम विडमनामों के बावजूद भी कुछ बिरले लोग होते हैं ,जो अपने समाज को ही अपना परिवार अपना सब कुछ मानते हैं ।
उनमें से एक गंगोत्री भारत वर्मा जी हैं जिन्होंने अपने जीवन की खून पसीने की कमाई का 10 लाख रूपया छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज को दान करते हुए । उन प्रतिभावान छात्रों के लिए बनने वाले सरदार पटेल बहुदेशीय भवन अमलेश्वर रायपुर को दान की है, जहां होनहार बच्चे अपनी प्रतिभाओं को तरासते हुए अपने मुकाम को प्राप्त करेंगे एक नई उम्मीदों और नई आशाओं के साथ जीवन की मंजिलें तय करेंगे । पुनः छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज उनकी अविस्मरणीय अनुकरणीय कार्य के लिए धन्यवाद करते हुए, उन्हें सदैव खुशहाल स्वस्थ जीवन यापन की शुभकामनाएं प्रदान करता है। उक्त अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विजय बघेल ने उन्हें प्रदेश के समस्त सदस्यों की ओर से शुभकामनाएं व बधाई दिये हैं । स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना किये हैं।

अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका परिवार अनुकरणीय कार्य के लिए शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित करता है।
About The Author


Your gaming adventure awaits – Dive in today! Lucky cola
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.