बिलासपुर लाफ्टर महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू की संतुलित कार्यकारिणी घोषित : प्रकाश जोश व डी.पी. गुप्ता को महामंत्री का दायित्व

0

बिलासपुर लाफ्टर महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू की संतुलित कार्यकारिणी घोषित : प्रकाश जोश व डी.पी. गुप्ता को महामंत्री का दायित्व

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 मई 2022

बिलासपुर । हँसता भारत स्वस्थ भारत
की भाव को साकार करते हुए बिलासपुर लाफ्टर महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू 97522-82222, ने अपने संतुलित कार्यकारिणी का गठन किए हैं ।
ज्ञात हो कि लाफ्टर क्लब महासंघ,समस्त 14 लाफ्टर क्लबों की प्रतिनिधि सभा है । जिसका प्रधान कार्यालय:- मित्तल टावर, मेडिकल कॉम्पलेक्स, तेलीपारा, बिलासपुर (छ.ग.) E-mail: [email protected] है ।
महासंघ के संगठन में दो महामंत्री नियुक्त किया गया है। जिसमें प्रकाश जोशी मो. 98261-59924, डी.पी. गुप्ता मो. 9425535202 दायित्व निर्वाहन करेंगे । वही संरक्षक आर. के. श्रीवास्तव , रमेश दुआ होंगे । उपाध्यक्ष में अजय सिंह, सरदारीलाल कश्यप ,ए.एम. अग्रवाल, रामकृष्ण तावडकर,
संतोष पाठक, आर. के. प्रसाद,धनसिंह ठाकुर,देवचरण बरेठ, श्रीमती अनिता दुआ,कन्हैया आहूजा आई.एस. ठाकुर होंगे ।
वही मंत्री पद का दायित्व निर्वहन के.एल. चतुर्वेदी, आर.के. गेंदले,खिलेश्वर साहू,पी. के. मुखर्जी,एस. के. जुनेजा , एस.पी. चतुर्वेदी, ताराचंद साहू,श्रीमती कविता शर्मा ,परमेश्वर तिवारी मुकेश कपूर होंगे । कोषाध्यक्ष दिनेश शुक्ला
सह कोषाध्यक्ष अरविंद दीक्षित, संगठन सचिव गिरधारीलाल अग्रवाल, सह सचिव राजू सुल्तानिया, प्रचार सचिव भुवन वर्मा, सह प्रचार सचिव वाई. डी. दीवान होंगे । वही महिला संयोजिका श्रीमती सरला स्वर्णकार ,श्रीमती वर्षा कोन्हेर, श्रीमती रंजना दीक्षित होंगी । सांस्कृतिक सचिव अरविंद दिवाकीर्ति,, श्रीमती प्रीति गुप्ता को दायित्व मिला है । बेहतर सबको साथ लेकर बनाई के कार्य करने के लिए सभी हास्य क्लबों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य द्वारा महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करते हुए।आने वाले समय में महासंघ हंसो हँसाओ के साथ योग अध्यात्म व स्वस्थ समाज के हित में दायित्व का बेहतर निर्वहन करेंगे । उक्त जानकारी प्रचार सचिव भुवन वर्मा ने दी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *