छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल : दसवीं – बारहवीं के परीक्षा परिणाम 14 मई को होंगे घोषित

0

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल : दसवीं – बारहवीं के परीक्षा परिणाम 14 मई को होंगे घोषित

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 मई 2022

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम कल 14 मई शनिवार को दोपहर बारह बजे शिक्षा मंडल के कार्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री डा० प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा जारी किया जायेगा। शिक्षा मंडल इस बार परिणाम के साथ-साथ मेधावियों की मेरिट सूची भी जारी करेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार इस बार के दसवीं एवं बारहवीं दोनों ही कक्षाओं के टापरों को हेलीकाप्टर की सैर कराई जायेगी। इसके अलावा मेरिट में टापटेन आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। बताते चलें इस बार मार्च महीने में माशिमं ने आफलाइन मोड पर स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा ली थी। इस वर्ष दसवीं में लगभग पांच लाख और बारहवीं में लगभग तीन लाख से अधिक छात्र छात्रायें शामिल हुये थे।इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना की पात्रता रखी गई है। जिन परीक्षार्थियों को अपेक्षा के अनुरूप कम अंक मिलेंगे वह अपने अंकों का सुधार करवाने के लिये आवेदन कर सकेंगे। छात्र अपना रिजल्ट मंडल की वेबसाइट https: www.cgbse.nic.in एवं https:/results.cg.nic.in पर देख सकते है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *