निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण : सरस्वती शिशु मंदिर नगोई बैमा में 35 लड़कियां हुई लाभवन्तित

0

निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण : सरस्वती शिशु मंदिर नगोई बैमा में 35 लड़कियां हुई लाभवन्तित

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 मई 2022

बिलासपुर । विगत 7 मई से नि:शुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है, इस सेवा कार्य में सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी श्रीवास, श्रीमती लक्ष्मी पांडे , श्रीमती इंदु शर्मा के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने वालों में शिशु मंदिर में अध्ययनरत बहने शिशु मंदिर में कार्यरत दीदियां तथा गांव की आम लड़कियां शामिल हैं ,जिनकी संख्या लगभग 35 है। सात सिलाई मशीन के द्वारा यह प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक विद्यालय भवन में संचालित हो रहा है।

उद्घाटन के अवसर पर संस्था के व्यवस्थापक अनूप कुमार पांण्डेय ने बताया कि यह सेवा कार्य ग्रामीण महिलाओं एवं लड़कियों को स्वावलंबी बनाने का एक कदम है ,उन्होंने सभी बहनों से आग्रह किया कि वे मन लगाकर सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण लें और भविष्य में इस कला के द्वारा अपना जीविकोपार्जन भी कर सकते हैं, संस्था के प्राचार्य श्री बसंत सिंह ठाकुर ने प्रयत्न पूर्वक 7 सिलाई मशीन की व्यवस्था की है वे प्रतिदिन पूरे समय तक संस्था में रहकर इस कार्य का अवलोकन करते रहते हैं,, प्रशिक्षण ले रही बहनों एवं लड़कियों ने संस्था के द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्य का प्रशंसा करते हुए कहा कि जो प्रशिक्षण बिलासपुर जाकर तथा सैकड़ों रुपए खर्च कर हम सीखते,,वह घर बैठे मिल रहा है,, उन्होंने संस्था का आभार प्रकट किया,,शिशु मंदिर में कार्यरत सभी आचार्य एवं दीदीयों का भरपूर सहयोग इस सेवा कार्य में मिल रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *