आप कुर्सी पर बैठे, कुसी आप पर ना बैठे पूर्व आईएएस – वी.के.एस.रे : विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी और कर्मचारियों को अपने प्रशासनिक अनुभव किये साझा

0

आप कुर्सी पर बैठे, कुसी आप पर ना बैठे पूर्व आईएएस – वी.के.एस.रे : विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी और कर्मचारियों को अपने प्रशासनिक अनुभव किये साझा

भुवन वर्मा बिलासपुर 07 मई 2022

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में पूर्व आईएएस छत्तीसगढ़ शासन वी. के. एस. रे का सौजन्य आगमन हुआ। माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी के आग्रह पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी और कर्मचारियों को अपने प्रशासनिक अनुभव को साझा करते हुए विश्वविद्यालय को भी बेहतर जनहितकारी बनाने की सीख प्रदान की। कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा ने स्वागत उदबोधन दिया पूर्व आईएएस बी.के.एस.रे जी ने कहा कि प्रशासक को कभी भी आम आदमी की अनदेखी नहीं करना चाहिए कितनी भी कठिनाईया आ जाये लक्ष्य नहीं भूलना चाहिए। अच्छे शिक्षा के लिए सामूहिक प्रयास होना चाहिए। छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा संस्थानों को A ग्रेड नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि वे अपने खाली समय का उपयोग लेखन कार्यों में करते है और उनकी लगभग 44 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। अपने व्यक्तिगत उदाहरण के साथ उन्होंने सीखते रहने की प्रेरणा दी। इस दौरान उन्होंने उपस्थितों के विभिन्न प्रश्नों एवं समस्याओं पर प्रतियोत्तर प्रस्तुत किया।

कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने कहा कि पूर्व आईएएस बी. के. एस.रे के अनुभय से विश्वविद्यालय के प्राध्यापक अधिकारी और कर्मचारी अपनी क्षमता, दक्षता बढ़ाने की सीख प्राप्त करें इसलिए मैंने उन्हें आमंत्रित किया जो सार्थक पूर्ण रहा। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रकट अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एच.एस. होता ने किया इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनएसएस संचालक डॉ. मनोज सिन्हा, सौमित्र तिवारी, गौरव साहू, यशवंत पटेल, सुश्री श्रिया साहू, पीआरजी श्री हर्ष पाण्डेय के साथ बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *