झारखंड जीत रही भाजपा, एक्जिट पोल अनुसार
भुवन वर्मा, बिलासपुर 21 दिसंबर 2019
नई दिल्ली– झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं। सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इससे पहले कई सर्वे एजेंसियों ने अपने अपने एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी किया है, जिसमे भाजपा सरकार जाती दिख रही है।
एक्जिट पोल में बीजेपी को 22 से 32 सीटें, जेएमएम को 38 से 50 सीटें, जेवीएम को 2 से 4 सीटें, आजसू को 3 से 5 और अन्य को 4 से 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। हालांकि चुनाव परिणाम 23 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद आएगा।

झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए पांच चरण में मतदान कराए गए। पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 07 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुए थे। झारखंड में पहले चरण में 13, दूसरे चरण में 20, तीसरे चरण में 17, चौथे चरण में 15 और पांचवें चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराए गए। इस बार झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 9 सीटें अनुसूचित जाति और 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं।
About The Author


Explore, battle, and conquer in the online arena! Lucky cola
As a passionate small-business owner, I’m eagerly seeking sustainable
coffee solutions that not
only enhance our product quality buut also ensure
the welfare of the farmers and our environment.