भुवन वर्मा, बिलासपुर 22 दिसंबर 2019
बिलासपुर – उत्तरी छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है, ऐसा जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है। इसके चलते आने वाले चार दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ धीरे धीरे उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फैल रहा है।
25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक इसका उत्तरी छत्तीसगढ़ में प्रभाव रहेगा। इसके असर से कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि खराब मौसम का दौर इस साल के आखिर तक भी बना रह सकता है। इससे क्रिसमस पर्व और नए साल के आगमन की तैयारी भी फीकी पड़ सकती है।