छत्तीसगढ़ में अगले चार दिन में हो सकता है गरज चमक के साथ बारिश : मौसम विभाग का अलर्ट

2

भुवन वर्मा, बिलासपुर 22 दिसंबर 2019

बिलासपुर – उत्तरी छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है, ऐसा जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है। इसके चलते आने वाले चार दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ धीरे धीरे उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फैल रहा है।

25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक इसका उत्तरी छत्तीसगढ़ में प्रभाव रहेगा। इसके असर से कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि खराब मौसम का दौर इस साल के आखिर तक भी बना रह सकता है। इससे क्रिसमस पर्व और नए साल के आगमन की तैयारी भी फीकी पड़ सकती है।

About The Author

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ में अगले चार दिन में हो सकता है गरज चमक के साथ बारिश : मौसम विभाग का अलर्ट

  1. Les enregistreurs de frappe sont actuellement le moyen le plus populaire de suivi des logiciels, ils sont utilisés pour saisir les caractères au clavier. Y compris les termes de recherche saisis dans les moteurs de recherche, les e – Mails envoyés et le contenu du chat, etc.

  2. À l’heure actuelle, les logiciels de contrôle à distance sont principalement utilisés dans le domaine bureautique, avec des fonctions de base telles que le transfert de fichiers à distance et la modification de documents.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *