मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से : डॉ. एल सी मढ़रिया अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान – 1.35 लाख सफल नेत्र ऑपरेशन पर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से : डॉ. एल सी मढ़रिया अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान – 1.35 लाख सफल नेत्र ऑपरेशन पर
भुवन वर्मा बिलासपुर 7 मई 2022

बिलासपुर । शहर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ व नेहरू चौक स्थित आशीर्वाद लेजर, फेको नेत्र चिकित्सालय के डायरेक्टर का बलोदा बाजार के सुहेला में गत दिवस आयोजित 76 वां मनवा कुर्मी सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा, सर्वाधिक 1,35,000 (एक लाख पैतीस हजार) से ज्यादा नेत्र ऑपरेशन, अपने विगत 36 वर्ष से नेत्र चिकित्सा के कार्य के लिए सम्मानित किया गया, उक्त अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा ,राज प्रधान भुनेश्वर वर्मा, विपिन बिहारी वर्मा ,बलौदा बाजार से टिशू लाल धुरंधर , सुहेला के वरिष्ठ उद्योगपति रिपुसूदन वर्मा, महिला अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,खेमलाल वर्मा, ललित बघेल अमित बघेल सहित प्रदेश भर के सामाजिक सदस्यगण उपस्थित थे ।



विदित हो कि डॉ. एल. सी. मढ़रिया ने 22 वर्ष शासकीय सेवा में नेत्र विशेषज्ञ के रूप में पुरे भारत में अपनी सेवाएं दिए है, उनके द्वारा सन 1986 से हजारों नेत्र शिविर के माध्यम से हजारों लोगों के नेत्र का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया है, डॉ. मढ़रिया सन 2000 में शंकर नेत्रालय चेनई फेको ट्रेनिंग लिये, 2001 में नेत्र बैंक प्रशिक्षण एल.वी. प्रसाद आई इंस्टीट्यूट हैदराबाद, भारत आर.पी. सेंटर इंडिया में एम्स नई दिल्ली में लेजर ट्रेनिंग लिये उपरांत अब तक कुल नेत्र ऑपरेशन 1,35,000 से अधिक (एक लाख पैतीस हजार) सफल ऑपरेशन कर चुके हैं । इससे पहले उत्कृष्ट नेत्र ऑपरेशन के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा 2001 में पुरस्कार मिला, 2008 में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्यपाल छत्तीसगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया, 2012 राजीव कुंभ समिति छत्तीसगढ़ द्वारा 1, 25,000 से अधिक सफल नेत्र ऑपरेशन के लिए छत्तीसगढ़ चिकत्सक सम्मान मिला, 2012 में N.G.O द्वारा “AGAS DIYA” पुरस्कार से सम्मानित किया गया । अब तक नेत्र शिविर- N.G.O द्वारा आयोजित 1000 से अधिक नेत्र शिविरों में भाग लिये व ऑपरेशन किये । जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और आसपास के राज्य में किया गया, 2016 में 1.25 लाख से अधिक ऑपरेशन के लिए कलकत्ता राष्ट्रीय सम्मेलन में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, 2017- स्वास्थ्य मंत्री से 2017 में बेस्ट फेको सर्जन का पुरस्कार मिला, 2018- DIGHA NATIONAL ACOIN सम्मेलन में 1, 25,000 से अधिक सफल नेत्र मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए “राष्ट्रीय हीरो अवार्ड” प्राप्त किये । और तब से अब तक वे कई राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुके है। उनके द्वारा हमेशा डायबिटीस काँचबिंद से होने वाले अँधत्वा से बचने के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है, और वे एडवांस फेको से मोतियाबिंद का विगत 20 वर्ष से ऑपरेशन कर रहे है। उनके इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने बधाई दिए और ऐसी सेवा निरंतर जारी रखने की सलाह दिए, सम्मेलन में बिलासपुर के कुर्मी समाज के प्रतिष्ठित प्रमोद नायक (अध्यक्ष सहकारी बैंक, तानसेन चंद्रवंशी अध्यक्ष बिलासपुर इकाई, भुवन वर्मा, बी आर वर्मा, डी. डी. वर्मा, वेद प्रकाश नायक, व अन्य गणमान्य नागरिक हजारों के संख्या में उपस्थित थे l

About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.