यूटीडी सीएसवीटीयू भिलाई में इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के द्वारा “3 मिनट टॉक बाय रिसर्च स्कॉलर्स” विषय पर हुआ प्रेजेंटेशन

0

यूटीडी सीएसवीटीयू भिलाई में इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के द्वारा “3 मिनट टॉक बाय रिसर्च स्कॉलर्स” विषय पर हुआ प्रेजेंटेशन

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 अप्रैल 2022

भिलाई । यूटीडी सीएसवीटीयू भिलाई में इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के द्वारा “3 मिनट टॉक बाय रिसर्च स्कॉलर्स” विषय पर प्रेजेंटेशन हुआ, जिसमें यूटीडी के सभी पीएचडी शोधार्थीओ ने भाग लिया । इसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर सौरभ कुमार गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एनआईटी रायपुर थे, उन्होंने अपने वक्तव्य में सभी शोधार्थियों एवं उपस्थित शिक्षक गण को रिसर्च में इनोवेटिव आइडिया प्रेजेंट करने के लिए प्रेरित किया तथा नए-नए विषयों बारे में व्याख्यान दिए, जो अभी वर्तमान में चल रहे हैं ।

इसके बाद यूटीडी के डायरेक्टर डॉ पीके घोष ने अपने उद्बोधन में सभी शोधार्थियों एवं उपस्थित शिक्षक गणों से वर्तमान समय में चल रहे रिसर्च एवं उससे संबंधित विषय तथा इसकी समाज में उपयोगिता पर चर्चा की ।सभी शोधार्थियों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने रिसर्च एरिया से संबंधित विषय पर बारी-बारी से चर्चा की। आज के इस कार्यक्रम में यूटीडी के समन्वयक डॉ. आशीष पटेल, डॉ.हरीश धृतलहरें, डॉ. बीपी सहरिया एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे ।अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. शर्मिष्ठा बनर्जी के द्वारा प्रेषित किया गया।आज के कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ आरजी बृजेश थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *