सुरेंद्र बने देशहा श्रीवास समाज के संभागीय अध्यक्ष : रिकार्ड मतो से जीते आशीर्वाद पैनल के सभी प्रत्याशी, संकल्प पैनल को मिली अप्रत्याशित हार

0

सुरेंद्र बने देशहा श्रीवास समाज के संभागीय अध्यक्ष : रिकार्ड मतो से जीते आशीर्वाद पैनल के सभी प्रत्याशी, संकल्प पैनल को मिली अप्रत्याशित हार

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 अप्रैल 2022

बिलासपुर। देशहा श्रीवास समाज का संभागीय चुनाव 19/04/22 मंगलवार को देशहा श्रीवास भवन बिलासपुर में संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी डी आर श्रीवास ने बताया कि 3806 मतदाताओं में से 75% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें आशिर्वाद पैनल के सभी प्रत्याशी विजयी घोषित हुए। आशिर्वाद पैनल के सुरेन्द्र श्रीवास ने 1606 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए, वही संकल्प पेनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अमित श्रीवास ने 911 मत हासिल किये। वे 695 वोटों से विजयी हुए। उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी श्रीवास ने 1314 मत हासिल किये एवं रत्नाकर श्रीवास को 1112 मत मिले। वे 202 वोट से विजयी हुए। सचिव पद से चंद्रमणी श्रीवास को 1260 मत मिले, वही भगत राम को 782 मत , एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुमित नारद श्रीवास को 370 मत मिले। त्रिकोणीय मुकाबले में चन्द्रमणि श्रीवास ने समाज के पूर्व सचिव भगतराम श्रीवास को 478 मतों से हराकर इतिहास रच दिया।
सह सचिव के पद पर सुमित श्रीवास को 1474 मत एवं सुनिल श्रीवास को 957 मत मिले। वे एकतरफा 517 मतों से विजयी हुए। पिछले चुनाव में सहसचिव पद के लिए मात्र 30 वोट से हारे हुए संतोष श्रीवास ने इस बार कोषाध्यक्ष पद के लिए रिकार्ड 1593 वोट हासिल किया । सबसे ज्यादा वोट 734 से जीते बसंत श्रीवास के बाद दूसरे स्थान पर 714 मतों से विजयी हुये। कोषाध्यक्ष के पद पर श्री संतोष श्रीवास ने 1593 मत हासिल किये, वही श्री अंकित श्रीवास को मात्र 879 मत मिले। वे 714 वोटों से विजयी हुए। इसी प्रकार सह कोषाध्यक्ष पद पर बसंत श्रीवास ने 1594 मत हासिल कर जीत दर्ज किया, वही आनंद श्रीवास 860 मत हासिल कर पाये। वे सबसे ज्यादा रिकार्ड 734 वोट पाकर सबसे ज्यादा मतों से सफलता हासिल किया।
अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष के रिकॉर्ड मतों से विजयी होना चर्चा का विषय रहा वही प्रतिष्ठा पूर्ण अध्यक्ष पद के लिए कड़े मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन सुरेंद्र श्रीवास के एकतरफा जीत से समाज के कई धुरंधरों को निराशा हाथ लगी।

मतगणना परिणाम आने के बाद तीनों पैनल के प्रत्याशी आपस में गले मिले । संभागीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र श्रीवास ने समाज को नयी दिशा प्रदान करने की बात कही। वही अमित श्रीवास ने भी मिल जुलकर काम करने की बात कही। उपाध्यक्ष लष्मी श्रीवास, सचिव चन्द्रमणि श्रीवास, सह सचिव सुमित, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास ने समाज को नयी उंचाई देने की बात कही। चुनाव संचालन समिति के पर्यवेक्षक गणेश प्रसाद श्रीवास, रामकुमार श्रीवास, लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास, अनिल श्रीवास, अनूप श्रीवास, संजय, रमेश, रवि, लष्मी, मोहन, प्रमोद, आभास श्रीवास सहित करीब 36 चुनाव अधिकारीयों ने इस कार्य में सहयोग प्रदान किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *