13वा राज्य स्तरीय विकलांग युवक/युवती परिचय सम्मेलन अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा 15 दिसंबर को संपन्न

भुवन वर्मा, बिलासपुर 16 दिसंबर 2019
सक्ति– अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांतीय इकाई, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच, कान्यकुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 15 दिसम्बर को आशीर्वाद भवन बैरन बाजार रायपुर में 13वा राज्य स्तरीय निशुल्क विकलांग युवक/ युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ, जिसमें 245 विकलांगों ने अपना परिचय दर्ज कराया जिसमें करीब 20 जोड़ों के विवाह तय किए गए, 134 दिव्यांग युवक व 111 दिव्यांग युवतियों ने अपना परिचय दिया।

इस अवसर पर सहयोगी संस्थाओं एवं उनके पदाधिकारियों सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं की सेवाएं सराहनीय रही,अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के छत्तीसगढ़ प्रांत इकाई के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल रायपुर ने बताया कि सामूहिक विवाह योग्य विकलांग युवक युवती हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2020 तय की गई है,

इस दौरान तय होने वाले सभी जोड़ों का 9 फरवरी 2020 को आशीर्वाद भवन में निशुल्क रूप से विवाह संपन्न कराया जाएगा,।
About The Author

Why just watch? Join the action and make your mark on the battlefield Lucky cola