श्री गुरूतेग बहादुर सिंह के 400 वे प्रकाश पर्व पर संदेश यात्रा का बिलासपुर आगमन : धर्म की चादर श्री गुरूतेग बहादुर सिंह जी का 400वा शताब्दी प्रकाश पूरब मनाया जा रहा बडे ही उत्साह से

0

श्री गुरूतेग बहादुर सिंह के 400 वे प्रकाश पर्व पर संदेश यात्रा का बिलासपुर आगमन : धर्म की चादर श्री गुरूतेग बहादुर सिंह जी का 400वा शताब्दी प्रकाश पूरब मनाया जा रहा बडे ही उत्साह से

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 अप्रेल 2022

श्री गुरूतेग बहादुर सिंह जी के 400वे प्रकाश पूरब को ध्यान रख कर सिक्ख समाज छत्तीसगढ द्वारा 9 अप्रैल से संदेश यात्रा आरंभ की गई है जिसमे श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप एव गुरू महराज जी एतिहासिक धरोहर यात्रा के साथ समुह साध के दर्शन के लिए रहेगी जो कि पुरे छत्तीसगढ के अधिकतर शहर से होकर वापस 23 अप्रैल को रायपुर पहुंचेगी और बडे श्रध्दा और उत्साह के साथ गुरू पूरब मनाया जावेगा जी ।

संदेश यात्रा का आगमन 12 अप्रैल मंगलवार शाम 4:30 बिलासपुर शहर प्रवेश करेगा

जिसका रूट 12 अप्रैल लगभग 4:30 बजे होटल ब्लैक डायमंड हाई कोर्ट के सामने सिक्ख समाज यूथ विंग (ब्वाय), और समाज के युवा बच्चो द्वारा संदेश यात्रा को बुलेट मोटर साइकिल खुली जीप के साथ पायलट (अगुवाई) करते हुए नये पूल (महाराणा प्रताप चौक) से राजीव गांधी चौक से मंदिर चौक से हेमू कलानी चौक से राजेन्द्र नगर कार एण्ड कार रायल स्वीट्स तक पहुंचेगी।

कार एण्ड कार रायल स्वीट्स से संदेश यात्रा की पायलटिंग सिक्ख समाज महिला यूथ विंग की अगुवाई मे समाज की युवा वर्ग बच्चियो का ग्रुप द्वारा एक्टीवा बुलेट खुली जीप के साथ की जाएगी। यात्रा कार एण्ड कार से सत्यम टाकीज से अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड से शिव टाकीज चौक से पुराना हाई कोर्ट से गांधी चौक पहुंचेगी।

गांधी चौक पर समुह साध , संस्था, गुरूद्वारा कमेटी एव अन्य समाज द्वारा आतिशी स्वागत किया जावेगा यात्रा गांधी चौक से समुह साध संगत द्वारा नगर किर्तन करते हुए रूप मुख्य मार्ग दयालबंद से गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर पहुंचेगी उपरंत समुह साध संगत के लिए अटूट लंगर वरताया जावेगा । यात्रा का विश्राम 12 अप्रैल रात गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर मे रहेगा

यात्रा 13 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर से श्री गुरूनानक स्कूल , गुरूनानक सेतु, करतार फ्यूल अम्बा पार्क बसंत विहार चौक एस इ सी एल सीपत चौक महामाया चौक कोनी रतनपुर होकर पाली जिला कोरबा के लिए प्रस्थान करेगी यात्रा मे शामिल समुह साध संगत के लिए 13 अप्रैल दोपहर का लंगर गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा पाली की तरफ से किया जा रहा है ।

संदेश यात्रा के लिए ड्रेसकोड वीरो के लिए सफेद ड्रेस और केसरी पगडी , बीबीयो के लिए सफेद सूट और केसरी चुन्नी रखा गया है । उक्क्त जानकरी गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर के सचिव स मनदीप सिंह गंभीर द्वारा दी गई

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *