मरवाही विकासखंड में प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद शिविर का आयोजन 06 अप्रैल से

0

मरवाही विकासखंड में प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद शिविर का आयोजन 06 अप्रैल से

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 अप्रैल 2022

गौरेला पेंड्रा मरवाही।आम जनता को शासन की सेवाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन तथा ग्राम पंचायतों से शिकायत, समस्याओं के निराकरण के लिए मरवाही विकासखंड में प्रशासन आपके द्वार जन संवाद शिविर का आयोजन 06 अप्रैल से 27 मई 2022 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही द्वारा जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही को शिविर प्रभारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी मरवाही को सहायक शिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है।

मरवाही विकासखंड में जन संवाद शिविर का आयोजन 06 अप्रैल बुधवार को कटरा मे, 07 अप्रैल गुरुवार को गुल्लीडांड में, 08 अप्रैल शुक्रवार को अण्डी में, 11 अप्रैल सोमवार को परासी में, 13 अप्रैल बुधवार को पंडरी में, 18 अप्रैल सोमवार को दरमोहली में, 20 अप्रैल बुधवार को बगरार में, 21 अप्रैल गुरुवार को उसाड़ में, 22 अप्रैल शुक्रवार को पिपरिया में, 27 अप्रैल बुधवार को बरवासन में, 28 अप्रैल गुरुवार को लरकेनी में, 29 अप्रैल शुक्रवार को मड़ई में, 04 मई बुधवार को भर्रीडांड में, 05 मई गुरुवार को तेंदुमुडा में, 06 मई शुक्रवार को सेमरदर्री में, 11 मई बुधवार को गुदुमदेवरी में, 12 मई गुरुवार को मेढुका में, 13 मई शुक्रवार को चर्चेड़ी में, 18 मई बुधवार को मटियाडांड, में, 19 मई गुरुवार को निमधा में, 20 मई शुक्रवार को रटगा में, 23 मई सोमवार को सिवनी में, 25 मई बुधवार को सिलपहरी में, 26 मई गुरुवार को कुम्हारी में और 27 मई शुक्रवार को लोहारी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में नियत समयावधि में मरवाही विकासखंड के तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, पशु शल्ज्ञय चिकित्सा अधिकारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, अनुविभागीय अधिकारी सिंचाई विभाग, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आदि विभागों को अपने समस्त अमलों के साथ उपस्थित होकर आम जनता को शासन की सेवाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन तथा आम जनता से प्राप्त शिकायत, समस्याओं, आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *