डॉ. अर्चना शर्मा व डॉ. सुनीत उपाध्याय पर धारा 302 लगाने वाले पुलिस ऑफिसर बर्खास्त हो : आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज की मांग- आईएमए व प्रसूति एवं स्त्री रोग एसोसिएशन

0

डॉ. अर्चना शर्मा व डॉ. सुनीत उपाध्याय पर धारा 302 लगाने वाले पुलिस ऑफिसर बर्खास्त हो : आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज की मांग- आईएमए व प्रसूति एवं स्त्री रोग एसोसिएशन

भुवन वर्मा बिलासपुर 31 मार्च 2022

बिलासपुर । राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट में होनहार गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. श्रीमती अर्चना शर्मा को पुलिस प्रशासन व असामाजिक तत्वों द्वारा अपमानित और प्रताड़ित करने पर उन्हें आत्महत्या करने पर विवश किया जाना एक बेहद गंभीर और विचारणीय घटना है। जिसको लेकर देश के संपूर्ण चिकित्सा जगत में निराशा, दुख, क्षोभ व रोष का माहौल है। छत्तीसगढ़ नर्सिंग होम एसोसिएशन इस घटना की निंदा करते हुए शासन दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करती है, ताकि भविष्य में कहीं भी इस प्रकार की घटना की पुररावृत्ति न हो। आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप तिवारी ,डॉ के के साव एवं नगर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ सुनीता वर्मा, अध्यक्ष डॉ. संगीता रमन जोगी FOGSI एसोसिएशन प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग बिलासपुर , डॉ रश्मि बुधिया, डॉ मीनाक्षी देव, कविता बब्बर पत्र वार्ता के दौरान सूचना देते हुए बिलासपुर के कलेक्टर से अपेक्षा है कि हमारी समस्याओं व परेशानियों को आप गंभीरता से लेकर इनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे।

आइए में चिकित्सक संघ की मांग है निम्नानुसार है:-

  1. डॉ. अर्चना शर्मा व डॉ. सुनीत उपाध्याय पर धारा 302 लगाने वाले पुलिस ऑफिसर बाख़स्त हो इन पर डॉ. अर्चना शर्मा को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज हो
  2. वे असामाजिक तत्व, पत्रकार एवं स्थानीय नेता प्रसूता के परिजनों को उकसा कर मृत शरीर को वापस अस्पताल लाए उनकी पहचान और गिरफ्तारी हो।3
  3. पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की गई असंवेदनशील एवं गैर कानूनी कार्यवाही को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के उच्च अधिकारियों को निलम्बित किया जाए। चिकित्सा कर्मियों के विरूध्द दर्ज होने वाले मामलों में जेकब मैथ्यू केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों की अक्षरशः पालना हो तथा नई SOP जारी हो। जो पुलीस अधिकरी SOP की अवहेलना करे उस पर अदालत की अवमानना का केस दर्ज हो। .5 राजस्थान चिकित्सा परिचर्या कानून 2008 की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएं।

FOGSI एसोसिएशन बिलासपुर शहीद चिकित्सक को हार्दिक श्रद्धांजलि प्रेषित करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना प्रकट करती है। दुख की इस घड़ी में हम सभी चिकित्सक द्वारा उठायी गयी मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए दोषियों को सजा दिलाने के लिए त्वरित कार्यवाही करने हेतु आग्रह करते है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed