अटल विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के बालक एवं बालिका इकाई द्वारा गोद ग्राम लोफंदी बिलासपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

0

अटल विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के बालक एवं बालिका इकाई द्वारा गोद ग्राम लोफंदी बिलासपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

भुवन वर्मा बिलासपुर 01 अप्रैल 2022

बिलासपुर । 31 मार्च 2022 को विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के बालक एवं बालिका इकाई द्वारा गोद ग्राम लोफंदी बिलासपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आज सातवां दिवस अर्थात् समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त विशेष शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गोदग्राम लोफंदी के सरपंच रामाधार सुनहले जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग, माइक्रोबायोलाॅजी एण्ड बायोइन्फाॅर्मेटिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डी.एस.व्ही.जी.के. कलाधर साथ ही विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के पूर्व छात्र एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक सूरज सिंह राजपूत, राहुल तिवारी एवं प्रकाश पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित ग्राम लोफंदी के सरपंच रामाधार सुनहले ने सभी शिविरार्थियों को विशेष धन्यवाद दिया तथा गांव के उत्थान के लिये इस प्रकार के प्रगतिशील कार्य हेतु अपनी ओर से आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि प्रो. कलाधर ने इस सात दिवसीय शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी को विशेष रूप से बधाई दी तथा गांव के विकास हेतु क्या संभावनाएं हो सकती है उस पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के अनुभवों को अतिथियों के साथ साझा किया साथ ही कार्यक्रम अधिकारी श्री गौरव साहू जी ने विगत सात दिनों में किये गये कार्यक्रमों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुमोना भट्टाचार्य ने कविता सुनाते हुये इसके माध्यम से सभी छात्रों को इसी प्रकार स्वयंसेवी बने रहने एवं समाज के कल्याण एवं उत्थान हेतु सदैव कार्य करते रहने की दिशा में प्रोत्साहित तथा प्रेरित किया। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथिगण, ग्रामीण, छात्र-छात्रा, स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने उक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *