मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि, समाज के विशिष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावानों का करेंगे सम्मान: 1 व 2 मई को सुहेला में होगा मनवा कुर्मी समाज का महाअधिवेशन, 108 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि, समाज के विशिष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावानों का करेंगे सम्मान: 1 व 2 मई को सुहेला में होगा मनवा कुर्मी समाज का महाअधिवेशन, 108 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 मार्च 2022

सुहेला । मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का दो दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन सुहेला में 1 और 2 मई को होगा। मुख्य अतिथि संरक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। इस अवसर पर समाज के 108 जोड़ें परिणय में बंधेंगे, जिनका पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा एवं मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण किया जाएगा।

अर्जुनी राज प्रधान भुनेश्वर वर्मा एवं राज मंत्री गोपाल वर्मा ने बताया कि महाधिवेशन के दौरान दसों राज प्रधान द्वारा राज प्रतिवेदन का वाचन किया जाएगा तथा केंद्र एवं राज जिससे अन्य समाजों के लिए अनुकरणीय है ।

कार्यकारिणी द्वारा आय-व्यय की जानकारी दी जाएगी। हमारा समाज आज नए दिशा की ओर जा रहा है, सुहेला में मुख्यमंत्री का आगमन 19 साल बाद होने जा रहा है

सुहेला अधिवेशन की तैयारी को लेकर बैठक में उपस्थित मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष व पदाधिकारी ऊपस्थित थे ,19 साल बाद सुहेला पहुंचने वाले तीसरे सीएम होंगे बघेल, इससे पहले अजीत जोगी व दिग्विजय सिंह पहुंचे थे। उक्क्त जानकारी शेखर वर्मा ने दी ।

युवाओं को खाना, पेयजल, पार्किंग की जिम्मेदारी

गत माह महाअधिवेशन के लिए अर्जुनी राज के 6 गांवों से आए आवेदन पर केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय कोर कमेटी द्वारा सभी स्थानों का निरीक्षण किया तथा सर्वसम्मति से सुहेला में महाधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अर्जुनी राज के युवाध्यक्ष दिनेश वर्मा ने के बताया कि इस आयोजन में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, जिनके पास भोजन, पेयजल, • बैठक व पार्किंग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी होगी। आयोजन की सफलता के लिए पदाधिकारी जुट गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *