केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा विधवा विवाह की पहल सराहनीय व अनुकरणीय कदम –सुनीता वर्मा

0

केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा विधवा विवाह की पहल सराहनीय व अनुकरणीय कदम –सुनीता वर्मा

बलौदाबाजार:-छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज में कई महत्वपूर्ण विषयों में निर्णय लेने की कोशिश चल रही है, जिसके लिए केंद्रीय अध्यक्ष श्री चोवाराम वर्मा द्वारा लगातार समाज के प्रमुखों सहित स्वजातीय बन्धुओं से विचार विमर्श जारी है उक्त बातें केंद्रीय महिला उपाध्यक्ष सुनीता वर्मा ने जारी बयान में कही है,श्रीमती वर्मा ने आगे बताया कि कुर्मी समाज लगातार समाज को आगे बढाने की दिशा में निरंतर प्रयास करती है,समाज मे सभी दस राजप्रधानों के मार्गदर्शन व सहयोग से कई अहम निर्णय लिए है, जिससे समाज को एक नई दिशा मिल रही है, इसी कड़ी में नव निर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा द्वारा कुछ कारण वश कम उम्र में ही विधवा हो जाती है ऐसी बहनों की शादी के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक फैसला लेने पर विचार कर रहे हैं,जो निश्चित रूप से सभी विधवा बहनों के लिए सराहनीय पहल साबित होगा,यह हर समाज के लिए अनुकरणीय होगा, इसके लिए लगभग सभी बहनों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है,विगत दिनों बलौदाबाजार कुर्मी भवन में शहर महिला अध्यक्ष द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमे मेरे द्वारा इस विषय पर अपनी सहमति प्रदान करने के लिए बात रखी थी जिस पर सभी बहनों ने सहमति देने पर अपने विचार रखे थे,वही दूसरी ओर कफ़न दफन पर भी विचार चल रहा है,,इस पर भी हम केंद्रीय अध्यक्ष के विचार का स्वागत करते हैं, और विश्वास दिलाते हैं कि समाज की महिला बहने केंद्रीय महिला अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा के मार्गदर्शन में हमेशा इस तरह के निर्णयों पर अपना सहयोग व समर्थन प्रदान करेंगे,आगे भी हमारे केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा से अपेक्षा करतें है कि हमेशा समाज को आगे बढाने की दिशा में महिला बहनों का उत्साह वर्धन कर अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे,,,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *