भरथरी गायिका स्व, सुरुजबाई खांडे की मनाई गई पुण्यतिथि : स्व, सुरुजबाई खांडे भरथरी गायन के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रही – बृजेश साहू

0

भरथरी गायिका स्व, सुरुजबाई खांडे की मनाई गई पुण्यतिथि : स्व, सुरुजबाई खांडे भरथरी गायन के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रही – बृजेश साहू

भुवन वर्मा , बिलासपुर 11मार्च 2022


बिलासपुर ।अंतराष्ट्रीय भरथरी गायिका स्व, श्रीमती सूरजबाई खांडे जी की पुण्यतिथि मनाई गई । सर्वप्रथम उनके छायाचित्र पर मालार्पण कर पुष्पांजली दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश काँग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष बृजेश साहू द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि स्व, सुरुजबाई खांडे भरथरी गायन के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रही है, जो हमारे छत्तीसगढ़ को धरोहर है । राजा भरथरी द्वारा अपने गलती को पश्यताप करने के लिए राजपाठ को छोड़कर वैराग्य जीवन के लिए वन में चले जाने से उनके प्रजा, रानी, घोड़ा, हाथी सब दुखी होकर रोने लगे, उसी दुख की कहानी को भरथरी गायन के रूप में जनमानस के समक्ष प्रस्तुत की गई है ।स्व, सुरुजबाई छत्तीसगढ़, देश के विभिन्न स्थानों में, व रूस जापान जैसे विदेशों में भी अपने कलाकृति से देश को पहचान दिलाई । उन्हें अहिल्याबाई पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया । उनके योगदान से भारत सरकार ने उन्हें इस ई सी एल में पद देकर सम्मानित किया । छत्तीसगढ़ के ऐसे महान विभूति को आमजन के बीच हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए बहतराई में उनके मूर्ति स्थापना एवँ खांडे बाड़ा में भरथरी गायन, वादन की प्रशिक्षण शाला खोलने के लिए शासन से मांग की गई है उसे अविलंब मूर्त रूप देने की मांग की गई । कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व कमिश्नर श्री एस एल रात्रे जी ने स्व, सुरुजबाई को श्रद्धांजलि देते हुए कहे कि कला के क्षेत्र में उनका अभूतपूर्व योगदान है, भरथरी गायन मे उन्होने देश विदेश में अपना नाम रोशन किया । उन्होंने बताया कि रायगढ़ के चक्रधर समारोह में उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया जहाँ उनके कला प्रदर्शन पर उनको सम्मानित किया गया ।रात्रे जी के द्वारा सुरुजबाई की प्रसिद्ध भरथरी पंक्ति घोड़ा रोवय घोड़सारे म, हाथी रोवथे हो,,,, गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिए । इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अन्नपूर्णा ध्रुव, श्याममुरत कौशिक, राजेस्वर भोई, सुहारा खांडे, आकांक्षा खांडे, उज्ज्वल खांडे, सौरभ,खांडे, परबिता कुर्रे, चैनदास, श्रुति खांडे, किरन कुर्रे, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । सभी ने स्व, सुरुजबाई खांडे जी को अपनी पुष्पांजली अर्पित की । कार्यक्रम का संचालन एवँ आभार प्रदर्शन उनके इस विधा को आगे बढ़ाने वाले लखनलाल खांडे द्वारा किया गया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *