आशीर्वाद हॉस्पिटल का बेबी मीट 2022 : डॉ किरणमयी,डॉ मीरा,लता,बैजनाथ, मुकेश अनुज के आतिथ्य में हुआ गरिमामयी आयोजन

0

आशीर्वाद हॉस्पिटल का बेबी मीट 2022 : डॉ किरणमयी,डॉ मीरा,लता,बैजनाथ, मुकेश अनुज के आतिथ्य में हुआ गरिमामयी आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 6 मार्च 2022

रायपुर । आशीर्वाद हॉस्पिटल ईक्सी टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर रायपुर में बेबी मीट 2022 का आयोजन किया जा रहा है ।कार्यक्रम के आतिथियों में बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपैक्स बैंक छत्तीसगढ़ ,डॉ. किरणमयी नायक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग (केबिनेट मंत्री दर्जा)
डॉ. मीरा बघेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर, भूपेश चंद्रवंशी एजीएम अपेक्स बैंक ,रिपुसूदन वर्मा उद्योगपति सुहेला, कुलपति मुकेशकुमार वर्मा ,अनुज शर्मा के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।सभी अतिथियों ने नौनिहालों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी ।
विदित हो कि डॉक्टर नलिनी मढ़रिया पिछले 25 वर्षों से इन्फर्टिलिटी के उपचार के लिए सेवाएँ दे रही हैं । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य संतान की चाह में आए दंपतियों को न सिर्फ मेडिकल बल्कि भावनात्मक सहयोग देना भी है।

हमें खुशी है कि आशीर्वाद अस्पताल के प्रयासों से हजारों दंपत्तियों को संतान के रूप में जीवन की बड़ी खुशी मिली है। उसी खुशी को हम साथ मिलकर मिलन समारोह के रूप में मनाएंगे मनाएँगे। उक्त गरिमामय आयोजन में प्रबुद्धजनों के आतिथ्य में पारिवारिक वातावरण में आयोजित हुआ । गीत संगीत के साथ आयोजन कार्यक्रम हुआ ।
कार्यक्रम का विवरण निम्नानुसार रहा रविवार 6 मार्च, 2022 समय – सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्थान- मैनुआस रियल्टी रिंग रोड़ नं. 1, अग्रोहा कॉलोनी, रायपुर में आयोजित हुआ । बेबी मीट 2022 का आयोजन आशीर्वाद हॉस्पिटल रायपुर के डायरेक्टर डॉ. नलिनी मढ़रिया डॉ. एस. एन. मढ़रिया,हरिशंकर मढ़रिया एवं समस्त आशीर्वाद परिवार के सदशयों का विशेष योगदान रहा है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *