कई संगठनों ने एक ही मंच पर भरी हुंकार वादा पूरा करो भूपेश सरकार : 2018 में कांग्रेस द्वारा लिया गया वादा घोषणापत्र को नही किये पूरा

0

कई संगठनों ने एक ही मंच पर भरी हुंकार वादा पूरा करो भूपेश सरकार : 2018 में कांग्रेस द्वारा लिया गया वादा घोषणापत्र को नही किये पूरा

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 मार्च 2022

रायपुर । कई संगठनों ने एक ही मंच पर भरी हुंकार वादा पूरा करो भूपेश सरकार 2018 में कांग्रेस द्वारा लिया गया वादा घोषणापत्र को पूरा नहीं करने को लेकर आज 8 संगठनों द्वारा रायपुर के बुढ़ातालाब में एकीकृत मान छत्तीसगढ़ अस्मिता मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया सरकार पर आरोप लगाया कि जो वादे सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए थे और सरकार बने 3 साल हो चुके हैं लेकिन अब तक उन पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया पशुधन विभाग में विगत 22 वर्षों तक कार्य आधारित पर कार्य करने वाले प्रांत के अध्यक्ष भेषज पांडे जी ने बताया की हमारी संघ 32 दिनों तक लगातार कड़कड़ाती ठंड बारिश और भूखे प्यासे रहकर धरना दिए लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी हमारी 2 सूत्री मांगे हैं एक निश्चित वेतनमान और पशु विभाग में संविलियन जिला रायपुर के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह राजपूत जी ने बताया है कि हम लोग जब 2017 में भूपेश बघेल जी से मुलाकात करने गए थे तब बोले थे की डा रमन सिंह को चाहिए की तत्काल अमल करना चाहिए क्योंकि इतने सालो से गौमाता की सेवा कर रहे हो तो उनका फल मिलना ही चाहिए पर आज उन्ही का सरकार आया तो हम लोगो की बात को सुनना भी नही चाहता है । आज हम सभी लोग कार्य करते करते निराश हो रहे है ।अभी कुछ दिन पूर्व ही कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ता जो जिला जसपुर ब्लाक कुनकुरी से राजेंद्र राम जो विगत पांच वर्षो तक इस पधुधन विभाग में कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा था जो गौमाता की उपचार करने जा रहा था और अज्ञात वाहन ने बीच सड़क में ठोक दिया जिससे वही पर मृत हो गई । आज उनके परिवार का अकेला रहा जिससे परिवार का पालन पोषण होता रहा । आज उनके घर की हालत बहुत ही कमजोर है । आज विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की बीमा भी नही देता जिससे उन्हें राहत राशि मिल सके आज बहुत ही चिंता की विषय है । आज मृतक के परिवार को हमारे संघ paiw गौसेवक और मैत्री के द्वारा सहयोग राशि दिया गया । ऐसी हमारी कार्यकर्ता के साथ आए दिन होते रहता है ।जिला मुंगेली से पुष्पकांतशर्मा जी ने बताया कि आज हम लोग पशुपालन का प्रमुख अंग है हम लोग सभी प्रकार के कार्य करते हैं जिनमें कृत्रिम गर्भाधान बधियाकरण प्राथमिक उपचार टीकाकरण टैगिंग करना पशु सर्वे करना ऐसे बहुत से हम लोग कार्य करते हैं और उस कार्य करने में हमें कार्य आधारित पैसा दिया जाता है पर कार्य आधारित पैसा मिलने में 1 से 5 साल भी लग जाता है इस वजह से भी परिवार का पालन पोषण करने में तकलीफ आ रही है। हमारी प्रांत की ओर से यही मांग है कि हमें कार्य आधारित पैसा को बंद करके हमें एक निश्चित वेतनमान और पशुधन विभाग में सलंग्न किया जाए आज इस मंच पर पद्मश्री से सम्मानित श्रीमती फूलबासन यादव का भी आगमन हुआ और अपने उदबोधन में बोली कि जिस तरह से आज इतनी संगठन एक जगह एकत्रित हुए हैं और अपनी अपनी समस्या को रखा तो मुझे दुखी भी हुआ इन सभी के बातों को समझ कर और जिस तरह से गौ माता की सेवा हमारे भाई लोग कर रहे हैं उनको जरूर फल मिले और उनकी मांग को हमारी छत्तीसगढ़ सरकार सुने और तत्काल उन पर विचार करें और मांग को पूरा करे ।

साथ ही यादव जी ने बोली कि मेरा समर्थन आप सभी के साथ है जरूरत पड़ने पर मैं भी आप सभी के साथ खड़ी मिलूंगी हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की जनता एक होकर एक मंच से आप सभी की मांग को लेकर आवाज बुलंद करेंगे । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ अनियमित कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ महिला स्व सहायता समूह गौ सेवक प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता मैत्री संघ और क्रांतिकारी करुणा योद्धा द्वारा एक मंच पर एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन किया इनकी मांगे हैं कि जो वादा भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता कर्मचारियों की साथ संविदा कर्मचारी और बेरोजगार साथियों से किया था वह सभी मांगों को तत्काल पूरा किया जाए निवेशक संघ की अध्यक्ष श्रीमती राम कुमारी बघेल ने भूपेश बघेल पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस के अध्यक्ष थे तब वह हम से लगातार कहते थे कि एक बार हमारी सरकार आ जाए तो हम आप लोगों की मांगों को तत्काल पूरा कर दिया जाएगा पर भूपेश जी ने भाषण तो बहुत दिया पर राशन तो किसी को नहीं दिया अब भागे भागे फिर रहे हैं। दिनेश शर्मा जी जो प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ अस्मिता मंच के हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में अपने घोषणा पत्र में कहा था कि प्रशिक्षित गौ सेवा संघ के सभी कार्यकर्ताओं का संविलियन करेंगे अनियमित को नियमित दैनिक वेतन भोगी को नियमित कर्ज माफी शराबबंदी और अधिग्रहण बिल के अंदर अंतर्गत हितग्राहियों को 4 गुना मुआवजा देने जैसे 36 वादे किए थे लेकिन हालात आज भी जस के तस है अलग-अलग संगठनों द्वारा एक मंच यानी छत्तीसगढ़ अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार को चेतावनी भी दिया गया कि अगर हमारी मांगों को सरकार पूरा नहीं करता है तो यह आंदोलन उग्र रूप से प्रदेश के सभी जिलों में किया जाएगा अंत में जिला रायपुर का जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह राजपूत जी ने छत्तीसगढ़िया अस्मिता मंच के संयोजक और पूरे पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया जिनके मंच के द्वारा अपनी समस्याओं को अवगत कराने का हमें मौका मिला ।साथ ही पशुधन विभाग में कार्य करने वाले कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गौसेवक और मैत्री जो विभिन्न जिलों जिनमे रायपुर बीजापुर बस्तर दंतेवाड़ा बालोद महासमुंद कवर्धा बिलासपुर कोरबा मुंगेली राजनांदगांव जांजगीर रायगढ़ इत्यादि जिलों से आकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *