बिलासपुर विधायक शैलेश पहले विधायक : जो बिलासपुर एयरपोर्ट से नियमित उड़ान से किये यात्रा – एयरपोर्ट के एक वर्ष होने पर विधायक ने दी शहरवासियों को बधाई
बिलासपुर विधायक शैलेश पहले विधायक : जो बिलासपुर एयरपोर्ट से नियमित उड़ान से किये यात्रा –एयरपोर्ट के एक वर्ष होने पर विधायक ने दी शहरवासियो को बधाई
भुवन वर्मा बिलासपुर 2 मार्च 2022



बिलासपुर । आज पूरे एक वर्ष हो गए हमारे बिलासपुर बिलसा दाई केवटीन एयरपोर्ट को प्रारम्भ हुए हो गए है उहोने पूरे बिलासपुर के सम्मानीय नागरिकों को बधाई दिए। बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय प्रदेश के पहले विधायक है जो बिलासपुर एयरपोर्ट से नियमित विमान से यात्रा किए। विधायक ने एयरपोर्ट के संचालक विरेन सिंह और मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री यादव को एक वर्ष होने पर बधाई दिया। इस अवसर में विधायक के साथ बिट्टू बाजपेई भी साथ रहे ।
About The Author

