भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में मेजबान अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और एस.जी.जी. विश्वविद्यालय सरगुजा के मध्य आज शुभारंभ मैच 

0
5D20E4F4-58CF-46E1-B7FF-D47B4AD525CA

भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में मेजबान अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और एस.जी.जी. विश्वविद्यालय सरगुजा के मध्य आज शुभारंभ मैच

भुवन वर्मा । बिलासपुर । 25 फरवरी 2022

बिलासपुर । भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में मेजबान अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और एस.जी.जी. विश्वविद्यालय सरगुजा के मध्यम शुभारंभ मैच प्रातः 09:00 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि आशिष सिंह संसदीय सचिव एवं कार्यपरिषद सदस्य, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीता डूमरे अंतर्राष्ट्रीय महिला हाॅकी खिलाड़ी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहें माननीय कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर उपस्थित रहें। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष एवं मेजबान विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी ने अपने स्वागतभाषण में प्रतिभागीयों एवं उपस्थित जनों को ‘‘सुखार्थिनः कुतोविद्या नास्ति विद्यार्थिनः सुखम्। सुखार्थी वा त्यजेद् विद्यां विद्यार्थी वा त्यजेत् सुखम्।।’’ के विचार सभी के सामने प्रकट किये और कहा की शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक एवं शिक्षा विदों से हमे भरपूर सहायोग प्राप्त हो रहा है और इसका परिणाम है कि किसी भी प्रतियोगिता का आयोजन आप सभी के सहयोग से सहज भाव से पूर्ण हो जाता है। उन्होने स्पोर्टस् एकेडमी की परिकल्पना और जल्द ही उसके क्रियान्वयन की बात कहीं। साथ ही आयोजन समिति में लगे सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि जी ने प्रतिभागीयों के प्रति अभिवादन व्यक्त किया और कहा की विकास ही समय की आवश्यकता है और खिलाड़ी तथा खेल के विकास के लिए और भी ग्राऊण्ड बने। इसके पश्चात् उन्होने कहा की यदि मुझे इस परोपकार कार्य में एक कार्यकर्ता के रूप में भी पूछा जायेगा तो मै इस तहे दिल से स्वीकार करूंगी। खेल के किसी भी अवसर में उपस्थित होना मै अपना सौभाग्य समझती हूॅ। विशेष रूप से यह भी कहाॅ की जहाॅ युवा पीढ़ी क्रिकेट के ओर झुक रही हैं वहा हाॅकी को अपना भविष्य बनाने के लिए जिन बच्चीयों ने चुना है उन्हे मै अपनी शुभकामना देती हूॅ और उन्हे धन्यवाद देना चाहूंगी की भारत का राष्ट्रीय खेल हाॅकी को अपनाया है। इसमें उनका भविष्य उज्जवल हो यह कामना की। कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों से कहा की यदि आप चाहे तो राष्ट्रीय क्या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकते है बस आपको अपने मन में एक विश्वास रखना है। उन्होने रामचरित मानस पर प्रतिभागियों के लिए अपने विचार प्रकट करते हुए अपने शब्दों में कहा की ‘‘जो इच्छा धरी हू मन मा ही, हरीप्रसाद कछु दूर्लभ नाही। और खिलाड़ीयों को दृढ़ निश्चय और संकल्प करने की बात कही। और कहा की ऐसे करने से लक्ष्य प्राप्त करने आपको कोई ताकत नहीं रोक सकती। कार्यक्रम के आयोजन सचिव श्री सौमित्र तिवारी संचालक शारीरिक शिक्षा एवं खेल ने अपने वक्तव्य मे कहा की हमारा विश्वाविद्यालय प्रदेश मे कोरोना काल के कठिन परिस्थिति के बाद लगातार 3 अन्तर्विश्वाविद्यालयीन प्रतियोगिता आयोजित करने का गौरव प्राप्त है। उद्घाटनसत्र के इस क्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. सुधीर शर्मा ने सभी उपस्थितों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की खेलो के स्पर्धा आयोजित करने में हमारा विश्व विद्यालय विजेता है। क्रमशः आज हुए 04 मैचो में निम्नवत परिणाम रहा जिसमें

पहला मैच सुबह 08:00 बजे एपीएस विश्वविद्यालय, रीवा और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय 9-0 से विजयी रही।

दूसरा मैच सुबह 09:00 बजे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर और सरगुजा विश्वविद्यालय, सरगुजा के मध्य खेला गया जिसमें सरगुजा विश्वविद्यालय 4-2 से विजयी रही।

तीसरा मैच दोपहर 02:00 बजे कलकत्ता विश्वविद्यालय और दुर्ग विश्वविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें दुर्ग विश्वविद्यालय 6-1 से विजयी रही।

चैथा मैच दोपहर 03;00 बजे विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग खेला गया।

*कल खेले जाने वाले मैच निम्नवत् होंगे*

पहला मैच सुबह 08:00 बजे संबलपुर विश्वविद्यालय और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के मध्य खेला जायेगा।

दूसरा मैच सुबह 09:00 बजे एमजीकेवी वाराणसी और सरगुजा विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय, सरगुजा के मध्य खेला जायेगा।

तीसरा मैच दोपहर 02:00 बजे रांची विश्वविद्यालय और दुर्ग विश्वविद्यालय के मध्य खेला जायेगा। चैथा मैच दोपहर 03:00 बजे खेला जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *