डॉ खूबचंद बघेल के विचारों के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश के नेतृत्व में चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर हमर छत्तीसगढ़ – प्रमोद नायक: डॉ खूबचन्द बघेल के पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा

0

डॉ खूबचंद बघेल के विचारों के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश के नेतृत्व में चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर हमर छत्तीसगढ़ – प्रमोद नायक: डॉ खूबचन्द बघेल के पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा

भुवनवर्मा बिलासपुर 22 फरवरी 2022

बिलासपुर । 22 फरवरी 2022 छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृष्ट्या महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ खूबचंद बघेल की 53 वीं पुण्यतिथि पर डॉ खूबचंद बघेल चौक ,नूतन कालोनी सरकंडा में प्रातः 9:00 बजे पुष्पांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर,डॉ एल सी मढ़रिया वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ के के साव वरिष्ठ सर्जन ,बी आर कौशिक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कूर्मी चेतना मंच, डॉ विनोद तिवारी थे । वही रामकुमार वर्मा , बृजेश साहू ,भुवन वर्मा , श्याममुरत कौशिक, श्रीमती नंदनी पाटनवार , श्रीमती लता राठौर, राजेन्द्र वर्मा ,नरेंद्र बंछोर,क्रांति साहू, अशोक यादव, सुरेश कौशिक, तारा साहू ,राजेश गुप्त, मोहित श्रीवास , सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे । मुख्य वक्ता प्रमोद नायक ने अपने विचार रखेंते हुए कहा की डॉ खूबचंद बघेल के विचारों के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चौमुखी विकास की ओर अग्रसर के साथ आम लोगो की विकास गाथा गढ़ रहे हैं । जो पूरे देश में एक मॉडल के रूप में पहचानी जा रही है । डॉक्टर एलसी मदरिया ने कहां की डॉक्टर बघेल के सपनों को साकार करना होगा । छत्तीसगढ़ीयों के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर काम करने की जरूरत है । तभी उनके सपनों पर छत्तीसगढ़ बन सकता है । डॉक्टर के के साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ तो बन गया लेकिन अभी भी छत्तीसगढ़ीयो की राज नहीं आई है परदेसिया तंत्र व नौकरशाही का राज है । स्याम मूरत कौशिक ने कहा कि डॉक्टर बघेल के सपनों का छत्तीसगढ़ साकार करने के लिए भू माफिया और ठेकेदारों के आसपास घूमती है तंत्र व्यवस्था सुधारनी होगी । बी आर कौशिक लता राठौर ,नंदिनी पाटनवार ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा एवं आभार व्यक्त रामकुमार वर्मा ने किया ।
उक्त जानकारी डॉ खूबचंद बघेल सेवा समिति सयोंजक भुवन वर्मा ने दी उक्त अवसर पर नगर के अंचल के अनुयायिगण विशेष रूप से उपस्थित थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *