अटल विश्वविद्यालय में आइक्यूएसी तथा कॉमर्स एवं वित्तीय प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में : बजट व औद्योगिक क्षेत्र विषय- पर आभासी माध्यम से संगोष्ठी का आयोजन

0

अटल विश्वविद्यालय में आइक्यूएसी तथा कॉमर्स एवं वित्तीय प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में : बजट व औद्योगिक क्षेत्र विषय- पर आभासी माध्यम से संगोष्ठी का आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 फरवरी 2022

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में आइक्यूएसी तथा कॉमर्स एवं वित्तीय प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बजट व औद्योगिक क्षेत्र विषय- पर आभासी माध्यम से संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई जी ने की। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अश्विनी महाजन डिपार्टमेंट ऑफ़ इकोनॉमिक्स पीजीडीएवी कॉलेज नई दिल्ली रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत संबोधन वाणिज्य एवं वित्तीय प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर गौरव साहू द्वारा दिया गया ।इसके पश्चात कॉमर्स एवं वित्तीय प्रबंधन विभाग की डॉ सुमोना भट्टाचार्य ने अतिथि के रूप में उपस्थित महाजन का प्रस्तावना पाठन किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अश्विनी महाजन ने बताया कि पहले के समय में बजट भाषण के दौरान स्टॉक मार्केट भी ऑन रहती थी ,उसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिलता था और लोगों में बजट को लेकर बहुत उत्सुकता रहती थी। परंतु वर्तमान समय में इस उत्सुकता में कमी आई है उन्होंने बताया की गति शक्ति योजना एक अद्भुत योजना है ,इसमें सभी विभागों को एक इंटीग्रेटेड अप्रोच के साथ काम करना होगा ।उन्होंने बताया कि हमने वैश्वीकरण की नीति व आयात पर ज्यादा विश्वास किया ।रॉयल्टी व तकनीकी शुल्क के नाम पर करोड़ों रुपए देश के बाहर चले गए ।उन्होंने बताया कि हमारे पास इतने सक्षम युवा हैं और उनमें भरपूर क्षमता है यदि उन्हें ₹100 दे दिए जाए तो कब उसे वह एक लाख रुपए कर दें व बिलेनियर बन जावे कह नहीं सकते । उन्होंने कहा कि सरकार की आत्मनिर्भर भारत नीति बहुत ही सही नीति है ।आगे उन्होंने क्रिप्टो करेंसी के बारे में भी चर्चा की तथा उन्होंने कहा कि सरकार ने प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी के मुकाबले में जो सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी जारी करने का निर्णय लिया है वह बहुत ही सराहनीय है । कार्यक्रम के अगले चरण में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति आदरणीय अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई जी ने कहा हमारे देश में किसान ही सबसे बड़ा उद्यमी है तथा वर्तमान के बजट में एक नई सोच विकसित की है उन्होंने कहा कि लोगों को संतोषजनक आय व सम्मान भी प्राप्त होना चाहिए ।तथा उद्यम ऐसा हो जो सांस्कृतिक परिवेश से मेल खाता हो ।इस बार के बजट में बहुत सारे रूपांतरण देखने को मिले हैं ।वाजपेई जी ने विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा जेआरएफ परीक्षा पास करने पर उन्हें बधाई दी ।कार्यक्रम की अगली कड़ी में कॉमर्स एवं वित्तीय प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूजा पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।कार्यक्रम का संचालन इसी विभाग की सुश्री सुषमा पांडे ने दिया। कार्यक्रम में वाणिज्य एवं वित्तीय प्रबंधन विभाग के सौरभ पांडे ,उज्जवल पुरी गोस्वामी ,डॉक्टर महेंद्र मेहता ,देश के अनेक क्षेत्रों से प्राध्यापक एवं विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *