सुभाष चंद बोस जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई — फ्रेंड्स यूथ का गरिमामय आयोजन : हम सबके लिये प्रेरणास्रोत हैं नेताजी–शैलेष पाण्डेय
सुभाष चंद बोस जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई — फ्रेंड्स यूथ का गरिमामय आयोजन : हम सबके लिये प्रेरणास्रोत हैं नेताजी–शैलेष पाण्डेय
भुवन वर्मा बिलासपुर 23 जनवरी 2022
बिलासपुर । आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस प्रतिवर्ष की भान्ति सरकण्डा स्थित सुभाष चौक में मनायी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक शैलेष पाण्डेय व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सांसद अरुण साव उपस्थित थे। उन्होनें इस आयोजन को लगातार 35 वर्षों से करते आ रहे संस्था के सभी सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम में एनएसएस/एनसीसी/स्काऊट -गाइड व यूनिसेफ आदि संस्थानों के डॉ मनोज सिन्हा रीमा गांगुली राज्य स्काऊट गाइड संगठक चंद्रा जिला संगठक विजय यादव श्याम साहू पार्षद सिकन्दर बादशाह भुवन वर्मा राघवेंद्र पाण्डेय प्रकाश पाण्डेय रीता मजूमदार वरुण शर्मा यदुराज सिंह यादव सक्षम पाण्डेय देवेंद्र मिश्रा अशोक यादव, सुर्यमणी तिवारी मनोज शर्मा अनिल यादव राजा प्रेम सहित सीएमडी बिलासा गर्ल्स पीएनएस जे पी वर्मा महाविद्यालय की एनसीसी एनएसएस स्काऊट गाइड के विद्यार्थी उपस्थित थे।