30 वां अहीर नृत्य कला एवं छेरछेरा महोत्सव – अहीर नृत्य कला परिषद देवरहट का गरिमामय आयोजन

0

30 वां अहीर नृत्य कला एवं छेरछेरा महोत्सव – अहीर नृत्य कला परिषद देवरहट का गरिमामय आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जनवरी 2022

मुंगेली । 30वा अहीर नृत्य कला महोत्सव एवं छेरछेरा महोत्सव है अहीर नृत्य कला परिषद देवरहट जिला मुंगेली द्वारा डा, मन्तराम यादव के संयोजकत्व अरूण साव सांसद बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य दुर्गा उमाशंकर साहू लेखनी सोनू चंद्राकर कृष्णकुमार भट्ट के विशिष्ट आतिथ्य में कोविड 19 के नियमों का पालन करते सम्पन्न हुआ श सत्यनारायण के कथा के पश्चात प्रसाद पाने के काब्य गोष्ठी हुई जिसमें डा राजन यादव प्रोफेसर संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को विस्तार से बताते हुए काब्य पाठ किया मनोहर दास मानिकपुरी बिलासपुर ने छत्तीसगढ़ की महत्ता पर काब्य पाठ किया सुधारानी शर्मा विजय शर्मा जगदीश देवागन के के भट्ट सर डा अजीज रफीक मुगेली बिहारी यादव जी लोरमी ने सुमधुर स्वर में काब्य पाठ किया तत्पश्चात डा राजन यादव जी मनोहर दास मानिकपुरी बिहारी लाल यादव धनीराम यादव को आष्किट पगडी कलगी अभिनंदन पत्र स्मृति चिन्ह तथा सुधारानी शर्मा को शाल अभिनंदन पत्र स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया स्मृति चिन्ह शाल भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया गया सासंद अरूण साव ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को विस्तार से बताते हुए महोत्सव के आयोजक डा मन्तराम यादव जी का तारीफ किया लेखनी सोनू चंद्राकर ने संस्कृति को बचाये रखने पर जोर दिया दुर्गा उमाशंकर साहू धनीराम यादव विजय शर्मा ने भी संबोधित किया यादवी संस्कृति एवं छेरछेरा महोत्सव पर विस्तार से बताते हुए डा मन्तराम यादव ने स्वागत भाषण दिया देवीशंकर यादव डा अजीज रफी ने संचालन किया आभार प्रदर्शन नरेश यादव कंतेली ने किया सभी अतिथियों का वीरेन्द्र यादव और रामजी यादव भठली ने बेज लगाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर भोजली महोत्सव समिति बिलासपुर के अध्यक्ष शंकर यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रहा यादव समाज के पप्पू यादव रमेश यादव महेन्द्र यादव सुशील यादव रामरतन यादव शिव यादव घनश्याम यादव मुन्ना यादव धर्मेन्द्र यादव मानू कश्यप कांता साहू नरेश जायसवाल तथा इन्दासन कश्यप सरोज प्रजापति आदि भजन मंडली के सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *