विधायक बंगले का किया घेराव—प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के विरोध में विधायक शैलेष पांडेय का घेराव करने पहुंची वार्ड क्रमांक 21 की महिलाएं

0

विधायक बंगले का किया घेराव—प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के विरोध में विधायक शैलेष पांडेय का घेराव करने पहुंची वार्ड क्रमांक 21 की महिलाएं

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 जनवरी 2022

नगर विधायक ने मंत्री शिव डहरिया से की चर्चा – – कहा राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा दिया जाए नगर निगम आयुक्त को प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे स्थगित करने के दिए निर्देश

बिलासपुर । वार्ड नंबर 21 गुरु घासीदास नगर के मिनी बस्ती जरहाभाठा क्षेत्र के रहवासी बड़ी संख्या में शुक्रवार को नगर विधायक शैलेष पांडेय से प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के विरोध में ज्ञापन सौंपने पहुंचे। लोगों का कहना है कि वह विगत 40 से 50 वर्ष से निवासरत है यहां विभिन्न समाजों के समुदायिक भवन, सर्व सुविधा युक्त मंगल भवन, शौचालय आदि की व्यवस्था है। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान नहीं चाहिए बल्कि उन्हें यथावत स्थिति में रहने दिया जाए या सरकार की योजना अनुसार पट्टा उपलब्ध कराया जाए।

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने इस संबंध में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से फोन पर चर्चा की और हालात से अवगत कराया। नगर विधायक ने स्थानीय रहवासियों की मांग अनुसार राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा देने की मांग रखी। इस पर मंत्री शिव डहरिया ने मौखिक सहमति जताते हुए राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा उपलब्ध कराने की बात कही है।

इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त को तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि प्रभावित मिनी बस्ती के लोगों को स्थानांतरित ना कर राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा दिलाया जा सके। विधायक के इस प्रयास से मिनी बस्ती के लोगों में हर्ष व्याप्त था

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *