विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अधिकारियों एवं स्वयंसेवक/सेविकाओं द्वारा विश्वविद्यालय से पुराना बस स्टैंड तक कोरोना से बचाव हेतु किये जनजागरूकता रैली

2
1B8D4D0E-B7C0-4DF8-BF9A-68A0CCB91394

विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अधिकारियों एवं स्वयंसेवक/सेविकाओं द्वारा विश्वविद्यालय से पुराना बस स्टैंड तक कोरोना से बचाव हेतु किये जनजागरूकता रैली

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 जनवरी 2022

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अधिकारियों एवं स्वयंसेवक/सेविकाओं द्वारा विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग से पुराना बस स्टेण्ड तक कोरोना से बचाव हेतु जनजागरूकता रैली निकाली गयी थी। उक्त क्रम में गोयल मेडिकल के सौजन्य से लोगों को मास्क वितरण करने हेतु निःशुल्क 100 मास्क प्रदान किया गया।

उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय शिक्षक एसोशियन के अध्यक्ष सौमित्र तिवारी ने स्वयंसेवकों/सेविकाओं को प्रोत्साहित करते हुये अपने उद्बोधन में कहा कि हमें केवल मास्क का वितरण ही नहीं करना है अपितु लोगों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने के लिये प्रेरित करना होगा। उन्होंने स्वयंसेवकों/सेविकाओं को कोरोना महामारी के इस समय में इस प्रकार के कार्य हेतु सराहना की।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सुमोना भट्टाचार्य, कार्यक्रम अधिकारी एवं समन्वयक IQAC, गौरव साहू, कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. पूजा पाण्डेय, हामिद अब्दुल्लाह, सौरभ पाण्डेय, उज्जवल गोस्वामी, गोविन्द कुमार, पुनीत वर्मा, राजेश धु्रव, महेश निषाद, उज्जवल सिंह, शुभम राय, संस्कृति गुप्ता, मानसी, अंकिता, वैभव, मनीषा, हिमांशु, सिद्धेश आदि उपस्थित थे।

About The Author

2 thoughts on “विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अधिकारियों एवं स्वयंसेवक/सेविकाओं द्वारा विश्वविद्यालय से पुराना बस स्टैंड तक कोरोना से बचाव हेतु किये जनजागरूकता रैली

  1. Greetings! Jolly gainful par‘nesis within this article! It’s the petty changes which will make the largest changes. Thanks a lot towards sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *