हेलिकॉप्टर दुर्घटना के अंतिम योद्धा ने भी हारी जिंदगी से जंग – अंतिम संस्कार परसों : भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन
हेलिकॉप्टर दुर्घटना के अंतिम योद्धा ने भी हारी जिंदगी से जंग – अंतिम संस्कार परसों : भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 दिसंबर 2021
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बेंगलुरु – गंभीर रूप से घायल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उपचार का लाभ ले रहे और हेलिकॉप्टर क्रेश मामले में अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया। भारतीय वायु सेना ने इसकी जानकारी देते हुये कहा – भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुये गहरा दुख हुआ है , जिनकी आज सुबह 08 दिसंबर 21 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई चोटों के कारण मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने गहरा शोक जताया है। बताते चलें गत आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुये भयावह हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत , उनकी पत्नी मधुलिका रावत , ब्रिगेडियर एल०एस० लिड्डर , कर्नल हरजिंदर सिंह , लांस नायक विवेक कुमार , नायक गुरुसेवक सिंह , लांस नायक बी०साई तेजा , नायक जितेंद्र कुमार , हवलदार सतपाल राई , विंग कमांडर पीएस चौहान , स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह , राणा प्रताप दास , जेडब्ल्यूओ प्रदीप का उसी दिन निधन हो गया था। जबकि इस हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे। गंभीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का वेलिंगटन में पहले उपचार के बाद बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था , लेकिन उनकी स्थिति लगातार नाजुक थी। एक सप्ताह से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुये आखिरकार आज उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि वरुण सिंह उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले की रुद्रपुर तहसील के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे। वर्ष 2007 से वर्ष 2009 तक उनकी गोरखपुर में पोस्टिंग रही , वे जगुआर फाइटर प्लेन उड़ाते थे। गोरखपुर से उनका हैदराबाद तबादला हुआ था। वे कैप्टन अभिनंदन वर्धमान के बैचमेट रहे हैं। अभिनंदन वर्धमान ने ही 27 फरवरी 2019 को भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ा था।
वर्ष 2020 में एक हवाई इमरजेंसी के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिये वरुण सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा चुका है। इसी साल के स्वतंत्रता दिवस पर इस कैप्टन को इस सम्मान से नवाजा गया था। वर्तमान में तमिलनाडु के वेलिंगटन में तैनात थे। वेलिंगटन स्थित डिफेंस एकेडमी के कार्यक्रम में सीडीएस रावत को हिस्सा लेना था , कैप्टन उनके साथ जा रहे थे लेकिन पहले ही हादसा हो गया। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रुप कैप्टन के पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह एवं परिवार यहां इन्नर कोर्ट कॉलोनी में निवास करता है , इसलिये उनका पार्थिव देह सेना के विमान से कल भोपाल लाया जायेगा। अंतिम संस्कार के लिये उनके स्वजन कन्हौली गांव से भोपाल के लिये रवाना हो चुके है। परसों 17 दिसंबर शुक्रवार को ग्रुप कैप्टन शहीद वरुण सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।