बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक द्वारा उपार्जन केंद्रों का सघन दौरा: विधानसभा अध्यक्ष महंत के ग्रहग्राम सारागांव से जांजगीर ,रायगढ़ ,धरमजयगढ़ होते हुए पहुचे खरसिया

0
IMG-20211214-WA0019

बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक द्वारा उपार्जन केंद्रों का सघन दौरा: विधानसभा अध्यक्ष महंत के ग्रहग्राम सारागांव से जांजगीर ,रायगढ़ ,धरमजयगढ़ होते हुए पहुचे खरसिया

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 दिसंबर 2021

जांजगीर । को धान खरीदी केन्द्र बानीपाथर जिला रायगढ़ में बैजनाथ चन्द्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक के द्वारा निरीक्षण किया गया और किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुने एवं समिति के कर्मचारियों को धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए चर्चा के दौरान समिति के प्रबंधक ने बताया कि यहां 9400 क्विंटल धान का खरीदी हो चुका है जिसमें 60% धान का उठाव हो चुका है इस दौरान अपैक्स बैंक के उप महाप्रबंधक भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक ए के लहरे शाखा प्रबंधक एम तिर्की एवं रामनारायण साहू उपस्थित रहे ।
छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के गृहगांव सारागांव धान उपार्जन केंद्र का प्रातः10 बजे निरीक्षण करने पहुँचे अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा
धान खरीदी केन्द्र सारागांव जिला जांजगीर चम्पा में निरीक्षण किया गया । किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुने एवं समिति के कर्मचारियों को धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान अपैक्स बैंक के उप महाप्रबंधक भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक ए के लहरे एवं रामनारायण साहू उपस्थित रहे
धान खरीदी केन्द्र बानीपाथर जिला रायगढ़ में बैजनाथ चन्द्राकर
अध्यक्ष के द्वारा निरीक्षण किया गया और किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुने एवं समिति के कर्मचारियों को धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए चर्चा के दौरान समिति के प्रबंधक ने बताया कि यहां 9400 क्विंटल धान का खरीदी हो चुका जिसमें 60% धान का उठाव हो चुका है । इस दौरान अपैक्स बैंक के उप महाप्रबंधक भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक ए के लहरे शाखा प्रबंधक एम तिर्की एवं रामनारायण साहू उपस्थित रहे
वही सेअपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर द्वारा जिला रायगढ़ एवं जशपुर के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण प्रवास के दौरान छाल जिला रायगढ़ निरीक्षण किए जहां ब्लॉक अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर जनपद सदस्य मीरा खुटे एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया ।
इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के धान खरीदी केन्द्र कूड़ेकेला जिला रायगढ़ में अध्यक्ष अपेक्स बैंक के द्वारा निरीक्षण किया गया और किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसान हित में किए गए कार्यों की जानकारी दी धान खरीदी के दौरान किसानों को कोई भी असुविधा ना हो इसके बारे में समिति के कर्मचारियों को निर्देशित किए चर्चा के दौरान समिति के प्रबंधक ने बताया कि यहां 12393 क्विंटल धान का खरीदी हो चुका है जिसमें 2440 धान का उठाव हो चुका है । इस दौरान अपैक्स बैंक के उप महाप्रबंधक भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक ए के लहरे शाखा प्रबंधक एम तिर्की रामनारायण साहू रवि नारायण समिति अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर अध्यक्ष रमेश अग्रवाल जनपद उपाध्यक्ष मीरा खूटे बीडीसी श्री संजय गुप्ता बीडीसी और बड़ी संख्या में किसान और किसान जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे साथ ही रायगढ़ एवं जसपुर जिले के धर्मजयगढ़ , सिसरिगा,
उपार्जन केंद्र का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का का अवलोकन किये ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *