इस्कॉन यूथ फोरम बिलासपुर में उमंग कार्यक्रम का हुया सफल आयोजन : अरविंद माधव प्रभु दिल्ली रहे मुख्यवक्ता

0
IMG-20211129-WA0023

इस्कॉन यूथ फोरम बिलासपुर में उमंग कार्यक्रम का हुया सफल आयोजन : अरविंद माधव प्रभु दिल्ली रहे मुख्यवक्ता

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 नवम्बर 2021

बिलासपुर । रविवार को लखीराम सभागार में इस्कॉन यूथ फोरम का उमंग का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें महामूर्ख नामक नाटक किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे श्रीमान अरविंद माधव प्रभु जो दिल्ली से आये थे, उन्होंने बेरोजगारी की समस्या का समाधान दिया की, अपनी क्षमताओं को पहचानकर, इनके अनुरूप कार्य करने से सही संतुष्टि मिल सकती है, इसके लिए संयम चाहिए, जो की गीता के अनुरूप जीवन जीने से प्राप्त होती है.


कार्यक्रम के विशेष कीर्तन, प्रदास, भागवत गीता डिस्ट्रीब्यूशन एवम अन्य कार्यक्रम विधिवत पूर्ण हुए उपस्थित भक्तों में श्रीमान जुगल किशोर दास, श्रीमान आदिकेशव दास, श्रीमान रोहित सेठ, सलभ चतुर्वेदी, अजय तिवारी, महात्मा प्रिय दास, कूर्म अवतार दास, आशीष अग्रवाल, तमाल कृष्ण दास,सुंदरानंद दास आदि अन्य भक्त समलित हुए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed