पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन हाॅकी पुरूष प्रतियोगिता मे : एम.जी.के.वी. वाराणासी रहे प्रथम स्थान पर, मुख्य अतिथि रहे विधायक शैलेश पांडे
पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन हाॅकी पुरूष प्रतियोगिता मे : एम.जी.के.वी. वाराणासी रहे प्रथम स्थान पर मुख्य अतिथि रहे विधायक शैलेश पांडे
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 नवम्बर 2021
बिलासपुर । भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन हाॅकी पुरूष प्रतियोगिता का के अंतिम दिन का मैच बहतराई स्थित स्व. बी. आर. यादव स्टैडियम में खेला गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शैलेष पाण्डेय , विधायक, बिलासपुर, अति विशिष्ट अतिथि रजनीश सिंह , विधायक, बेलतरा एवं विशिष्ट अतिथि रोहित बाजपेयी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य डाॅ. अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने की। कार्यक्रम का संचालन ईजी. सौमित्र तिवारी, संचालक शारीरिक शिक्षा एवं खेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट एंव अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अगले क्रम में मुख्य अतिथि शैलेष पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा की मै कामना करूंगा की एआईयू के राष्ट्र स्तर पर हाॅकी के फानल मैचो का आयोजन विश्वविद्यालय करें और अंतराष्ट्रीय स्टेडियम की सराहना की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं कबड्डी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे रजनीश सिंह ने भारत माता की जयघोष के साथ अपने वक्तव्य में विश्वविद्यालय परिवार और उपस्थित सदस्यों का सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।
अपने छात्र जीवन को याद किया और खिलाड़ियों के जीवन में संघर्ष और आचरण व्यवहार को उदघृत किया। साथ करोना काल के बाद 22 महीने में ही अन्तर्विश्वविद्यलायीन हाॅकी मैच का अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन कराने की सराहना की। आयोजन के प्रथम सूत्रधार रोहित बाजपेयी ने अपने वक्तव्य में अपने बैच के साथ पं. रविशंकर विश्वविद्यालय में खेले गये ईस्ट जोन हाॅकी टूर्नामेंट को याद किया और बिलासपुर में विश्वविद्यालयीन हाॅकी के आयोजन कराने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय को लेने प्रेरित किया तथा विश्वविद्यालय प्रशासन को सफल आयोजन की बधाई दी। कुलपति ने अपने उद्बोधन में सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन एवं परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमों को बधाई और शुभकामना प्रदान की। प्रतियोगिता के अंतिम दौर में संबलपुर विश्वविद्यालय अे वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीच खेले गये मैच में 2-1 से संबलपुर विश्वविद्यालय विजयी रहा और बी.एच.यू. वाराणसी अे एम.जी.के.वी. वाराणसी के बीच खेले गये मैच में 1-5 से एम.जी.के.वी. वाराणसी विजयी रहा। पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन हाॅकी पुरूष प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एम.जी.के.वी. वाराणसी, द्वितीय स्थान पर- संबलपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा, तृतीय स्थान पर- वी.बी.एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर एवं चैथे स्थान पर- बी.एच.यू. वाराणसी रहा। समापन समारोह में डाॅ अमरजीत लोचन दिल्ली विश्ववि़द्यालय, शैलेन्द्र जयसवाल, क्रीडाधिकारी के रूप में डॉ शारदा कश्यप , डाॅ. संतोष बाजपेयी, डाॅ. अजय सिंह, डाॅ. बसंत अंचल, डाॅ. शंकर यादव, मुकेश घोरे, डाॅ. अजय सिंह, डाॅ. अजय यादव, जगदीश यादव, देवेन्द्र सनाढ्य, डाॅ. युवराज श्रीवास्तव, डाॅ. प्रमोद तिवारी, डाॅ राजेश बहादुर, श्री संतीश गोयल, श्री देवर्षि चैबे, डाॅ. तरूणधर दीवान, डाॅ. अजय मिश्रा, श्री रविन्द्र कुमार धु्रव तथा विश्वविद्यालय से डाॅ. एच.एस.होता, डाॅ. कलाधर, डाॅ. सुमोना भट्टाचार्य, श्री गौरव साहू, श्री यशवंत पटेल, श्री धर्मेन्द्र कश्यप, श्री प्रदीप सिंह, , श्री अविनाश ठाकुर, श्री संतोष तिवारी, श्री मनीष सक्सेना, श्री विकास शर्मा उपस्थित रहें।