धन्यवाद पत्र लिखी सांसद महंत ने : 16 करोड़ स्वीकृत के लिए साँसद ने प्रधान मंत्री व कोयला मंत्री से लगाई थी मार्मिक गुहार, नन्ही बेटी सृष्टि के लिए
धन्यवाद पत्र लिखी सांसद महंत ने : 16 करोड़ स्वीकृत के लिए साँसद ने प्रधान मंत्री व कोयला मंत्री से लगाई थी मार्मिक गुहार, नन्ही बेटी सृष्टि के लिए
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 नवंबर 2021
कोरबा । कोल इंडिया के चेयरमेन प्रमोद अग्रवाल के द्वारा मानवीय दृष्टि दिखाते हुए छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत कोल कंपनी एसईसीएल दीपका खदान में ओव्हरमेन के पद पर सतीश कुमार की मासूम पुत्री सृष्टि मांसपेशियों की दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 से पीडि़त है के इलाज के लिए 16 करोड़ की राशि स्वीकृत की है । मीडिया के हवाले से प्राप्त खबरो पर कोरबा साँसद ज्योत्सना महंत ने आत्मीय आभार जताया है ।
बता दे कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री व कोयला मंत्री से गुहार लगाई थी कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत कोल कंपनी एसईसीएल दीपका खदान में ओव्हरमेन के पद पर सतीश कुमार की मासूम पुत्री सृष्टि मांसपेशियों की दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 से पीडि़त है। जिसके ईलाज का भारी भरकम खर्च अनुमानित है। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र प्रेशित कर आग्रह किया है कि मासूम सृष्टि के ईलाज की समूचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिशा में विशेष तौर पर मानवीय पहल करेंगे। सांसद ने तात्कालीन कोयला मंत्री पीयूष गोयल को पृथक से पत्र भेजकर आग्रह किया है कि मासूम सृष्टि कोल इंडिया एसईसीएल कर्मी की पुत्री है, आवश्यक होगा कि माननीय प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र पर आवश्यक पहल करने के साथ-साथ मासूम सृष्टि का ईलाज वर्तमान में अपोलो बिलासपुर में चल रहा है। जिसके लिए जन सहयोग से भी राशि जुटाई गई है। जो पर्याप्त नहीं है। सांसद ने कोयला मंत्री से आग्रह किया है कि मासूम सृष्टि का प्रारंभिक तौर पर हो रहे ईलाज में एसईसीएल प्रबंधन पूरी तरह जिम्मेदारी का निर्वहन करें। इसके लिए आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया था , साँसद ने पीएम, कोयला मंत्री, कोल इंडिया के चेयरमैन का आभार जताया है ।