अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवक्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा : नेहरू जयंती पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवक्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा : नेहरू जयंती पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 नवंबर 2021
बिलासपुर । 14 नवम्बर नेहरू जयंती के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवक्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा ‘‘नेहरू, वित्त आयोग और छत्तसीगढ़’’ विषय पर आभासी माध्यम से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य श्री अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने आप एवं संयोजक – डाॅ. एच. एस. होता भी उपस्थित रहें । विचार गोष्ठी पर मुख्य वक्ता प्रो. विश्व नाथ आलोक (सह-आचार्य – भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, नईदिल्ली) ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के भारतीय वित्त आयोग की संरचना, सोवियत संघ के प्रतिमान के आधार पर उनकी परिकल्पना, केन्द्र एवं राज्य के मध्य विभिन्न स्त्रोत् से कर संग्रहण एवं विभाजन तथा छत्तीसगढ़ राज्य में वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुरूप बहुत कुछ कार्य करने पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति अपने उद्बोधन में भारत वर्ष को प्रथम और राज्यों को उनका अंग बताया, राष्ट्र शक्तियों के प्रतिकुल व्यवहार करने वाले तत्वों पर सोचने और पिछडे़ राज्यों को संसाधन के हस्तांतरण की बात कही। कार्यक्रम के अंत मे संचालक डाॅ. सुमोना भट्टाचार्य ने मुख्य वक्ता, कुलपति महोदय, अधिकारी, कर्मचारी एवं आभासी माध्यम से जुड़े सभी सदस्यों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।