विधानसभा के तर्ज पर मनवा कुर्मी समाज का ऐतिहासिक केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव : बिलासपुर में 50% मतदान, सतीश चंद्र वर्मा महाधिवक्ता,प्रमोद नायक अध्यक्ष सहित समाज के सदशयों ने किया मताधिकार का प्रयोग
विधानसभा के तर्ज पर मनवा कुर्मी समाज का ऐतिहासिक केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव : बिलासपुर में 50% मतदान, सतीश चंद्र वर्मा महाधिवक्ता,प्रमोद नायक अध्यक्ष सहित समाज के सदस्य ने किया मताधिकार का प्रयोग
भुवन वर्मा बिलासपुर 31 अक्टूबर 2021
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष के लिए एवं दस राज मे से छ: राजो के राजप्रधान पद के लिए आज 31 अक्टुबर रविवार को मतदान हुआ। वहीँ केन्द्रीय अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार चुनाव मैदान मे भाग्य अजमा रहे है। जिसमें से 2 महिला और 5 पुरुष हैं केन्द्रीय अध्यक्ष का पद समाज के लिए प्रतिष्ठा का पद है। लोकसभा के तर्ज पर ऐतिहासिक चुनाव आज प्रदेश भर के मतदान केंद्रों के सामाजिक सदस्यों ने मतदान किए ।
नगर इकाई बिलासपुर मेंआज 50% लोगो ने किए मतदान जिसमे सतीश चंद्र वर्मा महाधिवक्ता, प्रमोद नायक तानसेन चंद्रवंशी, निर्मल नायक रामकुमार वर्मा,भुवन वर्मा ,उषा वर्मा लता वर्मा, रश्मि ,सरिता भीष्म सिटी करिया सुरेश वर्मा ज्ञान वर्मा चंद्रशेखर वर्मा सहित समाज के सदस्यों ने अपने मताधिकार का उपयोग किये । चुंकि ये समाज का चुनाव है परिवार, समाज की ईकाई होता है ,निश्चित ही जब हमारा परिवार सुशिक्षित ,संस्कारवान होगा तो समाज भी मजबूत होगा अतः अपने मताधिकार का उपयोग कर
अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें वह तो बातें सतीश चंद्र व महाधिवक्ता ने मतदान उपरांत कहे । विदित हो कि इस चुनाव मे सभी प्रत्याशियों ने गांव गांव घर घर जाकर जनसंपर्क किये थे । परिणाम तो मतगणना के बाद ही पता लगेगा । प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।कोरोना के दूसरे लहर के कारण अप्रैल मे होने वाले चुनाव को स्थगित किया गया था, इसलिए इस चुनाव को लेकर समाज मे बहुत ही उत्साह रहा।इस चुनाव मे महिलाओं और युवाओं महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई दे रही
थी। प्रदेश स्तर पर केंद्रीय अध्यक्ष चुनाव में सात प्रत्याशियों ने अपने भाग्य अजमा रहे थे ।