सरदार पटेल दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे- बैजनाथ चंद्राकर

0

सरदार पटेल दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे- बैजनाथ चंद्राकर

भुवन वर्मा बिलासपुर 31 अक्टूबर 2021

बिलासपुर । सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक बने उनके महान योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे। विदित हो कि
भारत के पहले उपप्रधानमंत्री, गृहमंत्री और ‘लौह पुरुष’ के नाम से मशहूर सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 75वीं पुण्यतिथि है। 31 अक्तूबरए 1875 को गुजरात के खेड़ा में उनका जन्म हुआ था और 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।

प्रमोद नायक ने सरदार पटेल को भारत की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा, ‘सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है। सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया। उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।’

बता दें कि सरदार पटेल ने देश की आजादी में तो अपना योगदान दिया ही इसके अलावा उन्होंने देश को एक करने में भी अहम भूमिका निभाई। 15 अगस्त 1947 को जब भारत आजाद हुआ, तब देश में 550 से ज्यादा छोटी-बड़ी रियासतें थीं। इनमें से कई रियासतों ने आजाद रहने का फैसला किया था, लेकिन सरदार पटेल ने इन सबको मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया। आज जयंती समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बजे चंद्राकर विजय पांडे प्रमोद नायक डॉक्टर निर्मल नायक भुवन वर्मा ,बीआर कौशिक, प्रमोद पाटनवार सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक बैंक रूप से उपस्थित थे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *