कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई के मुख्यातिथ्य में : खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी विभाग में हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम
कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई के मुख्यातिथ्य में : खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी विभाग में हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 अक्टूबर 2021
बिलासपुर । दिनांक 29 अगस्त 2021 को खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ जिसके मुख्य अतिथि आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई जी थे I कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां शारदे की वंदना के साथ हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा विभाग के सहायक अध्यापक श्री सौमित्र तिवारी द्वारा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात श्री एच.एस. होता अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं से संबंधित अनेक हितकारी योजनाओं में प्रकाश डाला इसके उपरांत डॉक्टर सुधीर शर्मा, कुलसचिव, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रेरणा दी। उसके उपरांत माननीय कुलपति महोदय ने अपने आशीर्वचन में छात्र-छात्राओं से संबंधित एवं कल्याण हेतु अमूल्य वचनों से परिपूर्ण संदेश दिए जिसमें छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण की प्रक्रिया गढ़ने में एक और ईंट का योगदान दिया I
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में यशवंत कुमार पटेल विभागाध्यक्ष, खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । कार्यक्रम का संचालन केशव कैवर्त्य , सायंतन घोष, दिव्या कश्यप एवं फौजिया खान ने किया, जिसने खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सभी कक्षाओं से छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुति जैसे की एकल गायन समूह गायन, नृत्य नाटक आदि का प्रस्तुतीकरण बहुत अच्छे ढंग से पूर्ण हुआ I